Varanasi में 72वीं नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप कल होगी शुरू, पीएम मोदी चैम्पियनशिप का करेंगे वर्चुअल उद्घाटन

Varanasi

Share This Article

Varanasi: 4 जनवरी से काशी में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आगाज हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवसर पर सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्टेडियम में वर्चुअल वॉलीबॉल खेल महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे। उद्घाटन सत्र में उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।  

आयोजन और तैयारियां

मेयर अशोक कुमार तिवारी ने तैयारियों की कमान संभाल रखी है। इस आयोजन में देशभर से 31 राज्यों के 1250 खिलाड़ी आठ दिनों तक मुकाबले में हिस्सा लेंगे। पुरुषों की 31 टीम और महिलाओं की 28 टीम हिस्सा ले रही हैं। काशी के इतिहास में यह पहली बार है जब इतने बड़े स्तर की नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले 1984 में कानपुर में पहली बार यूपी ने नेशनल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का प्रतिनिधित्व किया था। आयोजन समिति की उच्चस्तरीय बैठकों में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मेयर अशोक कुमार तिवारी ने पार्षदों और भाजपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी हैं ताकि प्रतियोगिता को भव्य रूप दिया जा सके।

अधिकारियों और नेताओं की समीक्षा

बैठक में आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, MLC और भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरी और अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहे।

नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी जैसे जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने भी मौके का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

खेल और संस्कृति का संगम

धर्म और संस्कृति की नगरी काशी अब खेल की दुनिया में भी नया इतिहास रचने को तैयार है। इस आयोजन से न केवल खेल को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि शहर का नाम पूरे देश में खेल के क्षेत्र में चमकेगा।

11 जनवरी तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में देशभर के दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और काशी में खेल उत्सव का माहौल रहेगा। यह वही संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स है जिसका उद्घाटन वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री ने पिछले साल किया था और अब इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 72वीं राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है। यह काशी के लिए भी गौरव की बात है।

यह भी पढ़ें : Bulandshahr में बच्ची से गैंगरेप, आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Channel

Advertisement

[wonderplugin_slider id=1]

Live Poll

Are You Satisfied DD News UP

Also Read This