नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में युवाओं को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में उन्होंने देश के विकास और युवा शक्ति की भूमिका पर अपने विचार साझा किए।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की झलकियां एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साझा करते हुए कहा कि बीते 11 वर्षों में देश के हर सेक्टर में संभावनाओं के अनंत द्वार खुले हैं। उन्होंने विशेष रूप से कंटेंट और क्रिएटिविटी के महत्व पर जोर दिया और कहा कि हमारे युवा रामायण और महाभारत जैसी प्रेरक कथाओं को गेमिंग वर्ल्ड में भी शामिल कर सकते हैं। प्रधानमंत्री ने हंसी-मजाक के अंदाज में यह भी कहा कि “यहां तक कि हमारे हनुमान जी ही पूरी दुनिया की गेमिंग को चला सकते हैं।”
बीते 11 वर्षों से देश के हर सेक्टर में संभावनाओं के अनंत द्वार खुल रहे हैं। कंटेंट और क्रिएटिविटी इन्हीं में शामिल है, जहां हमारे युवा साथी रामायण और महाभारत की प्रेरक कहानियों को भी गेमिंग वर्ल्ड का हिस्सा बना सकते हैं। यहां तक कि हमारे हनुमान जी ही पूरी दुनिया की गेमिंग को चला… pic.twitter.com/fruqwZUq9A
— Narendra Modi (@narendramodi) January 13, 2026
प्रधानमंत्री ने युवाओं को नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म्स के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “हमने जो रिफॉर्म्स का सिलसिला शुरू किया है, वह अब ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’ बन गया है। इसके केंद्र में हमारी युवा शक्ति ही है।”
हमने नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म्स का जो सिलसिला शुरू किया है, वो अब रिफॉर्म एक्सप्रेस बन चुका है। इसके केंद्र में हमारी युवा शक्ति ही है।#YoungLeadersDialogue2026 pic.twitter.com/DSFLmK6oi2
— Narendra Modi (@narendramodi) January 13, 2026
इसके साथ ही उन्होंने युवाओं को गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलकर अपनी विरासत और विचारों को आगे रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन का हवाला देते हुए कहा कि उनके आदर्श युवाओं के लिए मार्गदर्शन का स्रोत हैं।
गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलकर हमें अपनी विरासत और अपने आइडियाज को हमेशा आगे रखना है। स्वामी विवेकानंद जी का जीवन भी हमें यही सिखाता है।#YoungLeadersDialogue2026 pic.twitter.com/7YpKRubOEO
— Narendra Modi (@narendramodi) January 13, 2026
प्रधानमंत्री मोदी का यह संदेश युवाओं के लिए प्रेरक और सशक्त है, जो उन्हें अपनी रचनात्मक क्षमता, सांस्कृतिक विरासत और नेतृत्व क्षमता का उपयोग करके देश को विकसित भारत की दिशा में ले जाने के लिए प्रोत्साहित करता है।







