Noida: नववर्ष के जश्न ने इस बार गौतमबुद्ध नगर में शराब बिक्री के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। 30 और 31 दिसंबर को जिले में करीब 35 करोड़ रुपये की शराब बेची गई। इन दो दिनों में कुल चार लाख लीटर से अधिक शराब की बिक्री दर्ज की गई, जो पिछले कई वर्षों में सबसे अधिक बताई जा रही है।
आबकारी विभाग के लिए रहा ऐतिहासिक मौका
आबकारी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, नववर्ष के मौके पर हुई यह बिक्री विभाग के लिए ऐतिहासिक रही। अधिकारियों ने बताया कि बीते कई सालों में 30 और 31 दिसंबर को इतनी बड़ी मात्रा में शराब की बिक्री कभी दर्ज नहीं की गई थी। जिसमें करीब 24 से 25 करोड़ का राजस्व मिलेगा। नए साल के जश्न, पार्टियों और होटल-रेस्टोरेंट में बढ़ती मांग के चलते शराब की दुकानों पर दिनभर भीड़ लगी रही।
सामान्य दिनों से कई गुना ज्यादा रही बिक्री
आंकड़ों के मुताबिक, सामान्य दिनों में गौतमबुद्ध नगर में शराब की बिक्री 7 से 8 करोड़ रुपये के बीच रहती है। वहीं, सप्ताहांत पर यह आंकड़ा बढ़कर 12 करोड़ रुपये तक पहुंच जाता है।
लेकिन इस बार नववर्ष के जश्न ने इन सभी आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया। सिर्फ दो दिनों में हुई बिक्री ने पूरे महीने के औसत कारोबार को भी पार कर दिया।
प्रदेश में सबसे आगे रहा गौतमबुद्ध नगर
खास बात यह रही कि पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक शराब की बिक्री गौतमबुद्ध नगर में दर्ज की गई। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में लोगों ने नए साल का स्वागत पार्टियों और आयोजनों के साथ किया, जिसका सीधा असर शराब की बिक्री पर पड़ा। आबकारी विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, 01 जनवरी को तीन लाख लीटर से अधिक शराब बिकी। दोनों दिनों में आबकारी विभाग को शराब की बिक्री से करीब 35 करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ। वहीं, बात करें क्रिसमस की तो 24 और 25 दिसंबर को जिले में करीब 18 करोड़ की शराब बिक्री हुई थी।
यह भी पढ़ें : शाहजहांपुर में फर्जी दस्तावेज़ से धोखाधड़ी, पुलिस ने 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार







