मुजफ्फरनगर के दाल मंडी क्षेत्र में प्रशासन और पुलिस ने देर रात अवैध पटाखों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सात गोदामों से करोड़ों रुपये के पटाखे बरामद किए। यह संयुक्त छापेमारी सिटी मजिस्ट्रेट पंकज राठौर और सीओ सिटी सिद्धार्थ मिश्रा के नेतृत्व में की गई। टीम ने मौके पर करीब 10 कुंतल से अधिक अवैध पटाखे जब्त किए, जिनकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
सभी सातों गोदामों को सील कर दिया गया है और पुलिस ने पूरे नेटवर्क की गहन जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह अवैध कारोबार लंबे समय से संचालित हो रहा था और इसमें राजनीतिक संरक्षण की भी संभावना जताई जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि बरामद किए गए पटाखों का जल्द ही नस्टीकरण (डिस्ट्रक्शन) किया जाएगा।
सीओ सिटी सिद्धार्थ मिश्रा ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय और एनजीटी के स्पष्ट निर्देशों के अनुसार एनसीआर क्षेत्र में पटाखों का उत्पादन, भंडारण और बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित है। इसके बावजूद कुछ कारोबारी गुपचुप तरीके से इस अवैध कारोबार को चला रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि जनता की सुरक्षा और पर्यावरण दोनों की रक्षा हो सके।
अधिकारियों ने बताया कि दीपावली व छठ पर्व को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले से ही सतर्कता बढ़ा दी थी। छापेमारी से पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि दाल मंडी इलाके में अवैध पटाखों का भारी स्टॉक तैयार किया गया है। सूचना की पुष्टि होते ही रात में संयुक्त कार्रवाई की गई।
इस छापेमारी से प्रशासन ने यह संदेश दिया है कि कानून तोड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। जिलेभर में अब अवैध पटाखों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा।







