मथुरा। दिल्ली-आगरा रेलवे ट्रैक पर मंगलवार देर रात बड़ा रेल हादसा हो गया। वृंदावन-आझई सेक्शन के बीच जैंत इलाके में कोयले से लदी मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे दिल्ली-आगरा रेलमार्ग बाधित हो गया। हादसे की वजह से कई ट्रेनों को रद्द और कई के मार्ग बदल दिए गए हैं।
आगरा रेल मंडल की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि इस हादसे के चलते 64958 पलवल-आगरा कैंट मेमू, 64955 आगरा कैंट-टूंडला मेमू, 22470-22469 खजुराहो वंदे भारत, 12002-12001 शताब्दी एक्सप्रेस, 12280-12279 ताज एक्सप्रेस, 20452-20451 सोगारिया इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस और 12050-12049 गतिमान एक्सप्रेस को निरस्त किया गया है।
इसके अलावा 12486 हजूर साहिब एक्सप्रेस, 12472 स्वराज एक्सप्रेस, 20156 नई दिल्ली-अंबेडकर नगर एक्सप्रेस, 12172 हरिद्वार-मुंबई एक्सप्रेस, 22408 हजरत निजामुद्दीन-अंबिकापुर सुपरफास्ट, 22210 दूरंतो एक्सप्रेस, 12722 दक्षिण सुपरफास्ट एक्सप्रेस और 01494 पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। कई अन्य ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द भी किया गया है।
हादसा मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे हुआ, जब मथुरा की ओर से दिल्ली जा रही मालगाड़ी जैंत क्षेत्र में पहुंची। अचानक तेज झटके के बाद ट्रेन के 12 डिब्बे एक के बाद एक पटरी से उतर गए और ट्रैक पर आड़े-तिरछे होकर पलट गए। हादसे के बाद अप और डाउन दोनों ट्रैकों पर यातायात ठप हो गया।
सूचना मिलते ही आगरा से दुर्घटना राहत ट्रेन मौके के लिए रवाना की गई। देर रात तक रेलवे के अधिकारी और राहत दल मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने में जुटे रहे। हादसे के कारण शताब्दी, पंजाब मेल, नंदा देवी एक्सप्रेस, मेवाड़ एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस और संपर्क क्रांति सहित दर्जनभर से अधिक ट्रेनों को मथुरा जंक्शन और आगरा कैंट स्टेशनों पर रोकना पड़ा।
देर रात तक सैकड़ों यात्री विभिन्न स्टेशनों और ट्रेनों में फंसे रहे। राहत कार्य जारी है और रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रैक बहाल होने में कई घंटे लग सकते हैं। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।







