24–48 घंटे में डिलीवरी का वादा, इंडिया पोस्ट पर सिंधिया का बड़ा ऐलान

Share This Article

शिवपुरी (पिछोर): इंडिया पोस्ट अब और तेज़ डिलीवरी सेवा प्रदान करने के लिए तैयार है। अब पार्सल और दस्तावेज़ 24 से 48 घंटे में डिलीवर होंगे। यह बदलाव इंडिया पोस्ट को तेज़, आधुनिक और डिजिटल भारत की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाने वाला है, डाक सेवाओं के क्षेत्र में शनिवार को एक नया अध्याय जुड़ गया, जब केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर में इंडिया पोस्ट की दो नई और आधुनिक सेवाओं—स्पीड पोस्ट 24 और स्पीड पोस्ट 48—की औपचारिक घोषणा की। इन सेवाओं के लागू होने से अब देश के प्रमुख रूटों पर भेजे जाने वाले दस्तावेज और पार्सल क्रमशः 24 और 48 घंटे के भीतर उपभोक्ताओं तक पहुंच सकेंगे। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, डाक विभाग के अधिकारियों और बड़ी संख्या में नागरिकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम को डाक सेवाओं के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।

इंडिया पोस्ट

तेज, आधुनिक और भरोसेमंद लॉजिस्टिक नेटवर्क की दिशा में कदम

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संबोधन में कहा कि स्पीड पोस्ट 24 और 48 की शुरुआत डाक विभाग को एक तेज, आधुनिक और भरोसेमंद लॉजिस्टिक नेटवर्क के रूप में स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी दौर में समयबद्ध डिलीवरी सबसे बड़ी आवश्यकता बन चुकी है।

उन्होंने कहा,
“आज समय ही सबसे बड़ी पूंजी है। ई-कॉमर्स, व्यापार और सरकारी सेवाओं में तेज डिलीवरी की मांग लगातार बढ़ रही है। स्पीड पोस्ट 24 और 48 सेवाएं इसी आवश्यकता को ध्यान में रखकर शुरू की गई हैं।”

इंडिया पोस्ट

आम नागरिकों और व्यापारियों को मिलेगा सीधा लाभ

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि इन सेवाओं से ई-कॉमर्स कंपनियों, छोटे और बड़े व्यापारियों, सरकारी विभागों और आम नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा। अब छोटे व्यापारी और उद्यमी कम लागत में तेज और विश्वसनीय डिलीवरी के जरिए अपने व्यवसाय का विस्तार कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि यह पहल ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों के व्यापारियों को राष्ट्रीय बाजार से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगी। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

पिछोर उप-डाकघर के नवीनीकरण का लोकार्पण

इस अवसर पर पिछोर उप-डाकघर के नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण भी किया गया। इस नवीनीकरण पर लगभग 2 लाख रुपए की लागत आई है। नवीनीकृत डाकघर में ग्राहकों की सुविधा के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं, जिससे सेवा की गुणवत्ता में सुधार होगा।

नई अत्याधुनिक उप-डाकघर इमारत का शिलान्यास

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने 1 करोड़ 11 लाख रुपए की लागत से बनने वाली नई अत्याधुनिक उप-डाकघर इमारत का शिलान्यास और भूमि पूजन भी किया। प्रस्तावित नई इमारत में आधुनिक सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है।

नई इमारत में:

  • आधुनिक और सुव्यवस्थित काउंटर

  • डिजिटल लेन-देन की उन्नत सुविधाएं

  • ग्राहकों के लिए बेहतर प्रतीक्षालय

  • कर्मचारियों के लिए सुव्यवस्थित कार्यस्थल

  • दिव्यांगजनों के लिए अनुकूल और सुलभ व्यवस्थाएं

शामिल होंगी। इससे पिछोर और आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों को एक आधुनिक सार्वजनिक सुविधा केंद्र उपलब्ध होगा।

इंडिया पोस्ट अब केवल पत्र वितरण तक सीमित नहीं

अपने संबोधन में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज इंडिया पोस्ट केवल पत्र वितरण तक सीमित नहीं रह गया है। यह अब बैंकिंग, बीमा, आधार सेवाएं, डिजिटल भुगतान, पार्सल और लॉजिस्टिक सेवाओं के माध्यम से ग्रामीण और शहरी भारत को जोड़ने का सशक्त माध्यम बन चुका है।

उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य डाकघरों को “वन-स्टॉप सर्विस सेंटर” के रूप में विकसित करना है, जहां नागरिकों को एक ही स्थान पर अनेक सेवाएं मिल सकें।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर महोत्सव 2026 का भव्य शुभारंभ, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और गोरखपुर सांसद रवि किशन ने किया उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Channel

Advertisement

[wonderplugin_slider id=1]

Live Poll

Are You Satisfied DD News UP

Also Read This