T20 World Cup 2026 : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने T20 World Cup 2026 को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की अहम याचिका को खारिज कर दिया है। BCB ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपने विश्व कप मुकाबलों को भारत से बाहर किसी अन्य देश, विशेष रूप से श्रीलंका में आयोजित कराने की मांग की थी। हालांकि, ICC ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत में सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह का “रेड फ्लैग” नहीं है और बांग्लादेश को अपने निर्धारित मैच भारत में ही खेलने होंगे।
यह फैसला ICC और BCB के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच हुई एक वर्चुअल बैठक के बाद लिया गया। बैठक में ICC ने दो टूक शब्दों में कहा कि अंतिम समय में वेन्यू बदलने का कोई वैध या ठोस कारण नहीं है। ICC के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बांग्लादेश टीम को भारत में राष्ट्राध्यक्ष स्तर की सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया है, जिससे किसी भी प्रकार की सुरक्षा चिंता का आधार समाप्त हो जाता है।
दरअसल, हाल के दिनों में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हुई हिंसा और उसके विरोध में विभिन्न इलाकों में हुए प्रदर्शनों के बाद सुरक्षा को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं। इसी पृष्ठभूमि में BCB ने भारत आने से इनकार करते हुए अपने मैच किसी अन्य देश में कराने की मांग रखी थी। इस बीच, इन घटनाओं के विरोध स्वरूप BCCI ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL से हटाने का फैसला भी लिया था, जिससे दोनों Cricket Board के बीच तनाव की स्थिति और गहरी हो गई।
ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के #T20WorldCup2026 के बांग्लादेश के मैच भारत से बाहर कराने की याचिका खारिज की।
BCB ने सुरक्षा कारणों के चलते टी-20 विश्व कप के लिए भारत आने से मना किया है। pic.twitter.com/FMAtCgXE9o
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) January 7, 2026
ICC ने बैठक में यह भी साफ कर दिया कि यदि बांग्लादेश टीम निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारत आकर अपने मैच नहीं खेलती है, तो उसे टूर्नामेंट में अंकों का नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसका मतलब यह है कि मैच न खेलने या बहिष्कार जैसी किसी भी स्थिति में बांग्लादेश की टीम को सीधा खेल नुकसान होगा, जो विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में उसके अभियान को प्रभावित कर सकता है।
हालांकि, ICC का रुख पूरी तरह स्पष्ट है और वह किसी भी हालत में वेन्यू बदलने के पक्ष में नहीं है।
ICC का मानना है कि T20 World Cup 2026 जैसे वैश्विक टूर्नामेंट की तैयारियां लंबे समय से चल रही हैं और इस स्तर पर venue में बदलाव करने से न केवल आयोजन की योजना प्रभावित होगी, बल्कि प्रसारण, टिकटिंग, लॉजिस्टिक्स और सुरक्षा व्यवस्था पर भी व्यापक असर पड़ेगा। इसी कारण आईसीसी ने साफ कर दिया है कि सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त आश्वासन के बाद किसी भी टीम को मैच स्थान बदलने की अनुमति नहीं दी जा सकती।
यह भी पढे़ – विदेश मंत्री एस. जयशंकर का लक्ज़मबर्ग दौरा : लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री से मिले भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर







