फतेहपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित शांतिनगर एमजी कॉलेज के पास अस्थाई पटाखा मंडी में मंगलवार शाम अचानक भयंकर आग लग गई। आग ने कुछ ही मिनटों में 70 दुकानों को पूरी तरह झुलसा दिया और लगभग 25 मोटरसाइकिलें भी आग की चपेट में आ गईं।
आग की धमाकेदार आवाज करीब एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाने में सफल हुईं।
जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि पटाखा बेचने की अनुमति मिली हुई थी और आग पर तुरंत काबू पाने के लिए फायर टीम पहले से ही मौजूद थी। उन्होंने कहा कि “किसी को कोई चोट या जनहानि नहीं हुई, यह सबसे बड़ी राहत की बात है।”
फायर विभाग की टीम और स्थानीय प्रशासन ने तुरंत मौके का जायजा लिया। अनुमानित नुकसान लगभग तीन करोड़ रुपए का बताया जा रहा है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है और इसकी जांच जारी है।
पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए तुरंत कदम उठाए गए और आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया। दुकानदारों में भारी चिंता और आक्रोश देखा गया। कई दुकानदारों ने कहा कि उनके सालों का मेहनताना इस आग में जलकर राख हो गया।
स्थानीय लोग और व्यापारी प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि अगली बार अस्थाई पटाखा मंडियों की सुरक्षा के लिए और कड़े इंतजाम किए जाएं, ताकि इस तरह की दुर्घटना दोबारा न हो।
थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत अस्थाई पटाखा मंडी में अज्ञात कारणों से लगी आग एवं आग पर काबू पाने हेतु कृत कार्यवाही के संबंध में #Spfhr द्वारा दी गई बाइट । pic.twitter.com/6mnrnGLWmE
— FATEHPUR POLICE (@fatehpurpolice) October 19, 2025







