Delhi Blast में यूपी के पाँच लोगों की मौत, दो दिन बाद भी घरों में पसरा मातम

Share This Article

लखनऊ। 10 नवंबर की शाम को हुए Delhi Blast ने न केवल राजधानी को दहला दिया बल्कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों के घरों को भी उजाड़ दिया। यह हादसा भले दो दिन पुराना हो, लेकिन इसका दर्द आज भी ताज़ा है। इस विस्फोट में उत्तर प्रदेश के पाँच लोगों की मौत हुई है। साथ ही अब इस ब्लास्ट की जांच NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) कर रही है।

Delhi Blast में यूपी के पाँच लोगों की मौत

10 नवंबर को शाम करीब 6:50 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी एक कार में जबरदस्त विस्फोट हुआ। इस धमाके में जान गंवाने वाले पाँचों लोग उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से थे और रोज़गार या व्यापार के सिलसिले में दिल्ली आए हुए थे।

  • अशोक सिंह – अमरोहा के हसनपुर के मंगरोला गांव के रहने वाले थे। वे 9 साल से दिल्ली में डीटीसी बस के संविदा कर्मी के रूप में कार्यरत थे।
  • लोकेश अग्रवाल – अमरोहा के रहरा अड्डा, हसनपुर के निवासी थे। वे खाद की दुकान चलाते थे और स्थानीय व्यापारी समुदाय से जुड़े थे।
  • दिनेश कुमार – श्रावस्ती जिले के गणेशपुर गांव के रहने वाले थे। दिल्ली में एक प्रिंटिंग प्रेस में नौकरी करते थे।
  • मोहसिन – मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र के निवासी थे। वे दो साल से दिल्ली में ई-रिक्शा चालक के रूप में कार्य कर रहे थे।
  • नोमान – शामली जिले के झिंझाना कस्बे के निवासी थे। वे कॉस्मेटिक की दुकान चलाते थे और अपने इलाके में लोकप्रिय दुकानदार थे।

इन पाँचों की मौत से अमरोहा, शामली, मेरठ और श्रावस्ती जिलों में मातम छाया हुआ है। परिजनों के अनुसार, सभी लोग अपनी रोजमर्रा की जिम्मेदारियों के चलते दिल्ली गए थे, लेकिन अब उनके घरों में सन्नाटा पसरा है।

अमरोहा प्रशासन ने जताया शोक, मदद का भरोसा

अमरोहा की जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने हादसे पर गहरी संवेदना जताई है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवारों को हरसंभव सहायता दी जाएगी।

“दिल्ली ब्लास्ट में अमरोहा के दो लोगों की मौत दुखद है। जिला प्रशासन पीड़ित परिवारों के साथ है और हर संभव मदद प्रदान करेगा।”
निधि गुप्ता वत्स, जिलाधिकारी अमरोहा

जिला प्रशासन ने मृतकों के घरों पर टीम भेजी है और आर्थिक सहायता की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली विस्फोट: पीएम मोदी बोले, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

Delhi Blast में घायलों का इलाज जारी

इस ब्लास्ट में जहाँ पाँच लोगों की मौत हुई, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। शामली के झिंझाना के रहने वाले नोमान का साथी अमन (निवासी कैराना) गंभीर रूप से घायल है और उसे दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसी तरह देवरिया जिले के शिव जायसवाल, जो कपड़ों के कारोबार के सिलसिले में दिल्ली गए थे, धमाके में घायल हुए हैं। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों की हालत अब स्थिर है, लेकिन उपचार जारी है।

जांच में जुटी एजेंसियां, यूपी पुलिस भी अलर्ट

धमाके के बाद दिल्ली पुलिस और स्पेशल सेल ने 100 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले हैं ताकि कार की गतिविधियों की पूरी टाइमलाइन तैयार की जा सके। अब यह मामला NIA के हवाले कर दिया गया है।

वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस भी अलर्ट पर है। अमरोहा, मेरठ, शामली और श्रावस्ती के पुलिस अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस से संपर्क बनाकर मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू की है।

दो दिन बाद भी नहीं थमा ग़म

धमाके के दो दिन बाद भी यूपी के गाँवों में मातम पसरा हुआ है। अमरोहा और मेरठ के जिन घरों में पहले खुशी और रौनक थी, वहाँ अब आंसू और सन्नाटा है। परिजन चाहते हैं कि दोषियों को सख्त सजा मिले और भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Channel

Advertisement

[wonderplugin_slider id=1]

Live Poll

Are You Satisfied DD News UP

Also Read This