Chirag Paswan ने नीतीश कुमार से मिलकर एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर दी बधाई, भविष्य के गठबंधन पर चर्चा की
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद, चिराग पासवान ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से औपचारिक मुलाकात की और उन्हें जीत के लिए बधाई दी। चिराग ने कहा कि उनके पार्टी के गठन के बाद यह दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन है, और जीत के बाद उन्होंने नीतीश कुमार से भविष्य के गठबंधन की रूपरेखा पर भी चर्चा की है।

एनडीए के अंदर उप मुख्यमंत्री पद पर चर्चा, चिराग ने सकारात्मक जवाब दिया
उप मुख्यमंत्री पद के सवाल पर चिराग ने सकारात्मक रूप से कहा कि जब तक एनडीए के अंदर इस मुद्दे पर पूरी बातचीत नहीं हो जाती, तब तक इसका खुलासा नहीं किया जा सकता।
लोक जनशक्ति पार्टी की बैठक में राजू तिवारी को नेता चुना गया
लोजपारा के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि शनिवार को पार्टी की विधायक दल की बैठक में राजू तिवारी को नेता चुना गया। राजू तिवारी गोविंदगंज सीट से विधायक निर्वाचित हुए हैं और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं।
चिराग पासवान ने लोजपारा के प्रदर्शन पर गर्व जताया
बैठक को संबोधित करते हुए, चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी ने 19 कठिन सीटों पर जीत दर्ज की है, जिनमें 16 सीटें एनडीए की सीटिंग नहीं थीं। इनमें से चार सीटों पर पिछली बार हार हुई थी, जबकि नौ सीटों पर पिछले दस साल से और दो सीटों पर 15 साल से एनडीए को जीत नहीं मिली थी।
यह भी पढ़ें: Rohini Acharya ने बिहार चुनाव 2025 में राजद के खराब प्रदर्शन के बाद राजनीति और परिवार से नाता तोड़ने का लिया फैसला
एनडीए से विश्वास प्राप्त कर लोजपारा ने साबित किया अपना प्रदर्शन
चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए ने शून्य विधायक वाली उनकी पार्टी को 29 सीटें देकर जो विश्वास जताया, उस पर पार्टी ने खरा उतरने की पूरी कोशिश की। पार्टी के विधायक दल की बैठक में सभी नवनिर्वाचित विधायक शामिल हुए।
Union Minister and LJP (Ramvilas) chief Chirag Paswan (@iChiragPaswan) posts, “बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के पश्चात आज बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से मुलाकात कर उन्हें NDA के प्रचंड बहुमत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।” pic.twitter.com/XFMenQy1Id
— Press Trust of India (@PTI_News) November 15, 2025







