Chirag Paswan ने नीतीश कुमार से मिलकर एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर दी बधाई, भविष्य के गठबंधन पर चर्चा

चिराग पासवान, नीतीश कुमार, एनडीए की जीत, बिहार चुनाव 2025, लोजपारा पार्टी, उप मुख्यमंत्री पद, गठबंधन चर्चा, राजू तिवारी, एनडीए सीटें, लोक जनशक्ति पार्टी, बिहार चुनाव परिणाम, Chirag Paswan, Nitish Kumar, NDA victory, Bihar Elections 2025, LJP, Deputy CM position, Alliance discussion, Raju Tiwari, NDA seats, Lok Janshakti Party, Bihar Election Results

Share This Article

Chirag Paswan ने नीतीश कुमार से मिलकर एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर दी बधाई, भविष्य के गठबंधन पर चर्चा की
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद, चिराग पासवान ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से औपचारिक मुलाकात की और उन्हें जीत के लिए बधाई दी। चिराग ने कहा कि उनके पार्टी के गठन के बाद यह दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन है, और जीत के बाद उन्होंने नीतीश कुमार से भविष्य के गठबंधन की रूपरेखा पर भी चर्चा की है।

Chirag Paswan
नीतीश कुमार के साथ चिराग पासवान। PTI

एनडीए के अंदर उप मुख्यमंत्री पद पर चर्चा, चिराग ने सकारात्मक जवाब दिया
उप मुख्यमंत्री पद के सवाल पर चिराग ने सकारात्मक रूप से कहा कि जब तक एनडीए के अंदर इस मुद्दे पर पूरी बातचीत नहीं हो जाती, तब तक इसका खुलासा नहीं किया जा सकता।

लोक जनशक्ति पार्टी की बैठक में राजू तिवारी को नेता चुना गया

लोजपारा के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि शनिवार को पार्टी की विधायक दल की बैठक में राजू तिवारी को नेता चुना गया। राजू तिवारी गोविंदगंज सीट से विधायक निर्वाचित हुए हैं और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं।

चिराग पासवान ने लोजपारा के प्रदर्शन पर गर्व जताया
बैठक को संबोधित करते हुए, चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी ने 19 कठिन सीटों पर जीत दर्ज की है, जिनमें 16 सीटें एनडीए की सीटिंग नहीं थीं। इनमें से चार सीटों पर पिछली बार हार हुई थी, जबकि नौ सीटों पर पिछले दस साल से और दो सीटों पर 15 साल से एनडीए को जीत नहीं मिली थी।

यह भी पढ़ें: Rohini Acharya ने बिहार चुनाव 2025 में राजद के खराब प्रदर्शन के बाद राजनीति और परिवार से नाता तोड़ने का लिया फैसला

एनडीए से विश्वास प्राप्त कर लोजपारा ने साबित किया अपना प्रदर्शन
चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए ने शून्य विधायक वाली उनकी पार्टी को 29 सीटें देकर जो विश्वास जताया, उस पर पार्टी ने खरा उतरने की पूरी कोशिश की। पार्टी के विधायक दल की बैठक में सभी नवनिर्वाचित विधायक शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Channel

Advertisement

[wonderplugin_slider id=1]

Live Poll

Are You Satisfied DD News UP

Also Read This