छठ पूजा के दिन दर्दनाक हादसा: सास-बहू और पोते की मौत से मातम में डूबा चंदौली

Chhath Puja 2025, Chandauli Accident, Uttar Pradesh News, Truck Accident, Saas Bahu Pota Death, CM Yogi Adityanath, Ali Nagar Police, Road Accident, NH-19, Chhath Tragedy, Religious Festival, Devotion and Death, UP News, Chhath Festival, Fatal Accident

Share This Article

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में छठ पूजा के पावन अवसर पर मंगलवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। श्रद्धा और भक्ति के बीच अचानक उठी चीख-पुकार ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। अलीनगर थाना क्षेत्र के पंचफेड़वा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे पैदल जा रहे तीन लोगों को रौंद दिया। हादसे में सास, बहू और उनका मासूम पोता मौके पर ही दम तोड़ गए। घटना इतनी भयावह थी कि आसपास मौजूद लोग कुछ पल के लिए स्तब्ध रह गए। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं फरार चालक की तलाश जारी है।

छठ घाट जा रहा था परिवार, लेकिन पहुंच गया मौत के मुंह में-

अलीनगर थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय के अनुसार, रेवसा पंचफेड़वा निवासी सुखराम की पत्नी 52 वर्षीय कुमारी देवी, उनकी बहू 27 वर्षीय चांदनी और सात वर्षीय पोता सौरव मंगलवार की सुबह लगभग पांच बजे छठ पूजा के लिए घाट की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे पंचफेड़वा स्थित एक स्कूल के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते, चालक वाहन को सड़क किनारे बने मेघा बाबा मंदिर को तोड़ते हुए फरार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Channel

Advertisement

[wonderplugin_slider id=1]

Live Poll

Are You Satisfied DD News UP

Also Read This