उत्तर प्रदेश को वैश्विक निवेश और धार्मिक पर्यटन के प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक अहम पहल के तहत कैनेडियन हिंदू चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश में एमएसएमई, धार्मिक पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में निवेश की प्रबल इच्छा जताई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग और सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप ट्रेड, टेक्नोलॉजी और टूरिज्म के क्षेत्र में नए प्रयासों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
Had a meaningful interaction with a delegation of the Canadian Hindu Chambers of Commerce, who expressed strong intent to invest in MSMEs, religious tourism and hospitality in Uttar Pradesh.
Guided by the vision of Hon. PM Shri @narendramodi Ji, UP is among the top three states… pic.twitter.com/NJrz8Fchzw
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 4, 2026
निवेश के लिए सुरक्षित और संभावनाओं से भरपूर प्रदेश है यूपी
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को उत्तर प्रदेश में बीते साढ़े आठ वर्षों में हुए व्यापक बदलावों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आज सुरक्षा, सुव्यवस्था और निवेश के लिहाज से देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रदेश में साढ़े आठ वर्ष से अराजकता नहीं है और कानून व्यवस्था सुदृढ़ है, जिससे निवेशकों का भरोसा लगातार बढ़ा है।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। देश के कुल एक्सप्रेसवे नेटवर्क का लगभग 55 प्रतिशत हिस्सा उत्तर प्रदेश में है, जिससे कनेक्टिविटी और लॉजिस्टिक्स को मजबूत आधार मिला है। मुख्यमंत्री ने लखनऊ में विकसित की जा रही एआई सिटी का भी उल्लेख करते हुए इसे भविष्य की तकनीकी संभावनाओं का केंद्र बताया।
धार्मिक पर्यटन और ‘एक जिला-एक उत्पाद’ पर विशेष जोर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिनिधिमंडल को अयोध्या, काशी और प्रयागराज के भ्रमण का निमंत्रण देते हुए कहा कि भगवान राम, भगवान शिव, बुद्ध और जैन तीर्थंकरों से जुड़े सबसे महत्वपूर्ण स्थल उत्तर प्रदेश में स्थित हैं। ऐसे में धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं मौजूद हैं, जिनमें विदेशी निवेशक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में शुरू की गई ‘एक जिला-एक उत्पाद (ODOP)’ योजना के माध्यम से पारंपरिक उद्योगों को नई पहचान मिली है। आज स्थानीय उत्पाद न केवल देश में बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंच बना रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कृषि उत्पादों के एक्सपोर्ट में भी कनाडा और अन्य देशों के साथ सहयोग की संभावनाओं पर जोर दिया।
2026 में कनाडा में यूपी-केंद्रित निवेश कार्यक्रम
कैनेडियन हिंदू चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के संस्थापक अध्यक्ष एवं बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के चेयरमैन नरेश कुमार चावड़ा ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए बताया कि वर्ष 2026 में कनाडा में ‘इन्वेस्ट इंडिया–इन्वेस्ट कनाडा’ कार्यक्रम का आयोजन तीन बार किया जाएगा। इनमें से दो आयोजन पूरी तरह उत्तर प्रदेश केंद्रित होंगे।
उन्होंने जानकारी दी कि चैंबर्स के सदस्य यूपी में एमएसएमई, धार्मिक पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में सक्रिय रूप से कार्य करेंगे। साथ ही कनाडा में जन्मे प्रवासी भारतीयों के बच्चों को जुलाई-अगस्त और दिसंबर-जनवरी के दौरान उत्तर प्रदेश लाकर धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा, ताकि वे अपनी सांस्कृतिक विरासत से जुड़ सकें।
यह भी पढ़ें : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तटरक्षक बल में शामिल करेंगे स्वदेशी पोत ‘समुद्र प्रताप’
हॉस्पिटल और सीनियर सिटिजन होम्स की स्थापना का प्रस्ताव
नरेश कुमार चावड़ा ने मुख्यमंत्री को यह भी अवगत कराया कि कैनेडियन हिंदू चैंबर्स ऑफ कॉमर्स की ओर से उत्तर प्रदेश में 50 बेड का हॉस्पिटल और सीनियर सिटिजन होम्स स्थापित करने की योजना है। इससे न केवल स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा, बल्कि सामाजिक क्षेत्र में भी सकारात्मक योगदान मिलेगा। यह मुलाकात उत्तर प्रदेश को वैश्विक निवेश, तकनीक और धार्मिक पर्यटन के प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।







