Bulandshahr Police ने इनामी डकैत इंद्रपाल ताऊ सहित 5 डकैतों को किया गिरफ्तार

Share This Article

Bulandshahr के अनूपशहर पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर CBI अफसर बनकर फर्नीचर व्यापारी के घर डकैती डालने वाले इनामी डकैत इंद्रपाल ताऊ समेत 5 डकैतों को गिरफ्तार किया है। बुलंदशहर के एस.एस.पी. दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने डकैतों के कब्जे से 13 लाख 30 हजार रूपये की नगदी और आभूषण सहित 50 लाख रुपये से अधिक का माल, वारदात में प्रयुक्त बाइक और तमंचे बरामद किए। एस.एस.पी. ने बताया कि डकैत इंद्रपाल ताऊ पर यूपी के अलग अलग थानों में 31,यशपाल पर 7, याकेश पर 9, संजय पर 2 और सचिन पर 4 मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस जांच में हुआ खुलासा 

पुलिस जांच में सामने आया कि लूट की पूरी योजना दुकान के एक पूर्व मजदूर ने बनाई थी। इस मजदूर ने रेकी कराने में भी अहम भूमिका निभाई। पुलिस ने इंदरपाल उर्फ ताऊ, पूर्व मजदूर समेत कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब 40 लाख रुपए मूल्य का सोना और 12.35 लाख रुपए नकदी बरामद की गई है। एक आरोपी अंकुर अभी फरार है, जिसके पास दो सोने के कड़े हैं।

आरोपियों ने लगभग 10 तोले सोने की एक मुहर 12 लाख रुपए में अलीगढ़ में बेची थी, जिसमें से आठ लाख रुपए बरामद किए गए।

Bulandshahr

पुलिस इनाम की घोषणा, सीबीआई अधिकारी बनकर डाली डकैती  

वारदात के खुलासे पर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण और अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर ने स्वाट टीम और अनूपशहर पुलिस को 50-50 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की। घटना के दिन सुबह लगभग 9 बजे, अनूपशहर के मोहल्ला पोखर निवासी व्यापारी शंकर भगवान के घर चार बदमाश पहुंचे। उन्होंने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए घर का दरवाजा खुलवाया। इसके बाद तमंचे के बल पर घर के सभी सदस्यों को डराकर एक कमरे में बंद कर दिया। करीब आधे घंटे तक घर में लूटपाट करने के बाद बदमाश 40 लाख रुपए के जेवरात और 12.30 लाख नकदी लेकर फरार हो गए।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की, आरोपी की मानसिकता और पूर्व इतिहास 

दिनदहाड़े हुई लूट की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी मौके पर पहुंचे और शीघ्र खुलासे के लिए स्वाट टीम व अनूपशहर पुलिस को निर्देश दिए। पुलिस की कार्रवाई के बाद आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए।

पुलिस के अनुसार, आरोपी इंदरपाल उर्फ ताऊ कर्ज से परेशान था, जिसके चलते उसने व्यापारी के घर लूट की योजना बनाई। बताया गया है कि इंदरपाल 11 दिसंबर को जेल से छूटकर बाहर आया था, और उसने उसी के कुछ दिन बाद वारदात को अंजाम दिया।

तीनों आरोपी क्रिमिनल, पहले भी की थी डकैती 

बताया जा रहा है कि आरोपी याकेश यादव, यशपाल उर्फ राजा यादव व दीपक यादव हार्डकोर क्रिमिनल हैं और वह सितंबर 2025 में ही जेल से छूटकर आए थे। आरोपियों ने नोएडा के सेक्टर 24 में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 40 लाख रुपए के जेवरात और 5.35 लाख रुपए की नकदी बरामद की है।

यह भी पढ़ें : Mathura: नववर्ष पर ब्रजमंडल के मंदिरों में उमड़ा आस्था का जनसैलाब | New Year 2026

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Channel

Advertisement

[wonderplugin_slider id=1]

Live Poll

Are You Satisfied DD News UP

Also Read This