
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी ने भारत निर्वाचन आयोग में नियंत्रण केंद्र से वेबकास्टिंग के ज़रिए सभी 45,399 मतदान केंद्रों की निगरानी की। दो चरणों में हुए चुनाव में 8.5 लाख से ज़्यादा कर्मी, 2,616 उम्मीदवारों के पोलिंग एजेंट और 243 जनरल ऑब्ज़र्वर, 38 पुलिस ऑब्ज़र्वर और 67 खर्च ऑब्ज़र्वर चुनाव कराने और अवलोकन चुनाव मशीनरी का हिस्सा थे।
इस वर्ष पहली बार छह देशों—दक्षिण अफ्रीका, इंडोनेशिया, थाईलैंड, फिलीपींस, बेल्जियम और कोलंबिया—के 16 प्रतिनिधि इंटरनेशनल इलेक्शन विज़िटर्स प्रोग्राम (IEVP) के तहत बिहार चुनाव की प्रक्रिया देखने आए। इन विदेशी प्रतिनिधियों ने बिहार चुनाव की सराहना करते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे सुव्यवस्थित, पारदर्शी, कुशल और उच्च भागीदारी वाला चुनाव बताया।
यह भी पढ़ें : Lucknow: दिल्ली ब्लास्ट के बाद यूपी में High Alert, CM Yogi ने सुरक्षा बढ़ाने के दिए निर्देश
WhatsApp us