प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में युवाओं को प्रेरित किया, साझा कीं झलकियां

2026

Share This Article

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में युवाओं को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में उन्होंने देश के विकास और युवा शक्ति की भूमिका पर अपने विचार साझा किए।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की झलकियां एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साझा करते हुए कहा कि बीते 11 वर्षों में देश के हर सेक्टर में संभावनाओं के अनंत द्वार खुले हैं। उन्होंने विशेष रूप से कंटेंट और क्रिएटिविटी के महत्व पर जोर दिया और कहा कि हमारे युवा रामायण और महाभारत जैसी प्रेरक कथाओं को गेमिंग वर्ल्ड में भी शामिल कर सकते हैं। प्रधानमंत्री ने हंसी-मजाक के अंदाज में यह भी कहा कि “यहां तक कि हमारे हनुमान जी ही पूरी दुनिया की गेमिंग को चला सकते हैं।”

प्रधानमंत्री ने युवाओं को नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म्स के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “हमने जो रिफॉर्म्स का सिलसिला शुरू किया है, वह अब ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’ बन गया है। इसके केंद्र में हमारी युवा शक्ति ही है।”

इसके साथ ही उन्होंने युवाओं को गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलकर अपनी विरासत और विचारों को आगे रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन का हवाला देते हुए कहा कि उनके आदर्श युवाओं के लिए मार्गदर्शन का स्रोत हैं।

प्रधानमंत्री मोदी का यह संदेश युवाओं के लिए प्रेरक और सशक्त है, जो उन्हें अपनी रचनात्मक क्षमता, सांस्कृतिक विरासत और नेतृत्व क्षमता का उपयोग करके देश को विकसित भारत की दिशा में ले जाने के लिए प्रोत्साहित करता है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में क्षेत्रीय AI प्रभाव सम्मेलन 2026: उत्तर प्रदेश को एआई-नेतृत्व वाली स्वास्थ्य सेवा का मॉडल बनाने का संकल्प

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Channel

Advertisement

[wonderplugin_slider id=1]

Live Poll

Are You Satisfied DD News UP

Also Read This