भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपने निजी जीवन को लेकर एक बड़ी खुशखबरी साझा की है। धवन (Shikhar Dhawan) ने अपनी विदेशी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन (Sophie Shine) से सगाई की घोषणा कर दी है। लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे इस जोड़े ने अब अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप दे दिया है। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह जानकारी अपने फैंस के साथ साझा की, जिसके बाद उन्हें बधाइयों का तांता लग गया।
सोशल मीडिया पर साझा की गई भावुक पोस्ट में धवन ने लिखा, “मुस्कान से लेकर सपने साझा करने तक। हमारी सगाई के मौके पर मिले प्यार, दुआओं और हर अच्छी इच्छा के लिए धन्यवाद। हमने हमेशा के लिए साथ रहने का फैसला किया है।” इस पोस्ट से साफ झलकता है कि धवन अपने जीवन की नई शुरुआत को लेकर बेहद उत्साहित और सकारात्मक हैं।
यह शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की दूसरी शादी होगी। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की आयशा मुखर्जी से विवाह किया था। आयशा, धवन से उम्र में बड़ी थीं और पहले से दो बच्चों की मां थीं। हालांकि, अक्टूबर 2023 में दोनों का तलाक हो गया था। तलाक के बाद धवन ने सार्वजनिक रूप से अपनी निजी जिंदगी पर कम ही बात की, लेकिन अब सोफी शाइन (Sophie Shine) के साथ उनकी सगाई ने एक बार फिर उन्हें सुर्खियों में ला दिया है।
View this post on Instagram
सोफी शाइन आयरलैंड की रहने वाली हैं और वर्तमान में नॉर्दन ट्रस्ट प्रोडक्शन में प्रोडक्ट कंसलटेंट में सेकेंड वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत हैं। फिलहाल सोफी भी यूएई में ही रह रही हैं।
यह भी पढ़े – Who is kalyani Priyadarshan? Architect से 300 करोड़ी सुपरस्टार बनने का सफर







