सीतापुर में शुक्रवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां पुरानी रंजिश में एक बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। फतेपुर गांव निवासी अख्तर खां (65) और उनका बेटा मैसर खां (45) जब एसडीएम कोर्ट से जमानत कराकर लौट रहे थे, तभी रास्ते में उन पर घात लगाकर हमला किया गया। हमलावरों ने पहले बांके से वार किए, उसके बाद करीब से गोली मारकर दोनों की हत्या कर दी। घटना इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र की है।
जमानत के बाद लौटते समय रास्ते में रोका, गोली मारकर मौत
जानकारी के अनुसार अख्तर खां और उनके बेटे मैसर का गांव के ही रामू पुत्र ठाकुर से जमीन की मेढ़ को लेकर विवाद चल रहा था। गुरुवार को दोनों पक्षों में मारपीट होने पर पुलिस ने दोनों का शांतिभंग में चालान कर जेल भेजा था। शुक्रवार को जमानत होने के बाद दोनों घर लौट रहे थे।
गांव के पास पहुंचते ही विवाद दोबारा भड़क गया। रामू ने पहले बांके से हमला किया, इसके बाद अख्तर के सिर में सटाकर गोली मार दी। जब मैसर भागने लगा तो उसे करीब 20 मीटर तक दौड़ाकर गोली मारी गई। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

2011 और 2020 में भी हुई थीं हत्याएं, बदले की रंजिश जारी
पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों पक्षों के बीच रंजिश 2011 से चली आ रही है। उस वर्ष रामू के पिता ठाकुर प्रसाद की हत्या हुई थी, जिसमें अख्तर, मैसर और रूबी को आरोपी बनाया गया था। वर्ष 2020 में ठाकुर प्रसाद के बेटे संतोष की भी हत्या कर दी गई, जिसमें भी अख्तर और मैसर का नाम शामिल किया गया था।
दोनों हत्याएं आपसी विवाद और बदले की भावना का नतीजा थीं। पुलिस का मानना है कि इन्हीं मामलों की रंजिश में यह दोहरी हत्या की गई है।
परिजनों का आरोप: 12 लोगों ने घेरकर दौड़ाया, चेहरे पहचान में नहीं
मृतक मैसर के बेटे शमशाद खान ने कहा कि उनके पिता और दादा को रामू और उसके रिश्तेदारों ने मिलकर रास्ते में रोका और मारपीट की। आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर शिवपूजन समेत करीब 12 लोगों ने हत्या में सहयोग किया। शमशाद ने बताया कि उनके दादा के चेहरे पर इतनी चोटें थीं कि पहचान मुश्किल हो गई।
पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर, आरोपियों की तलाश में दबिश
एएसपी दक्षिणी दुर्गेश सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में गोली और भारी वस्तु से वार की पुष्टि हुई है। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त फोर्स तैनात की है, क्योंकि मामला दो समुदायों से जुड़ा हुआ है।







