PM Modi का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

PM Modi

Share This Article

आजमगढ़ के निजामाबाद थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने AI का इस्तेमाल कर अपनी इंस्ट्राग्राम आई डी से PM नरेंद्र मोदी का आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दिया था। जिसको संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी युवक पर कार्रवाई की गयी है। अंकित उर्फ अनाकेत यादव नामक व्यक्ति ने अपनी इंस्ट्राग्राम आई डी से AI तकनीक का दुरुपयोग करते हुए प्रधानमंत्री का आपत्तिजनक वीडियो तैयार कर वायरल किया था। प्रकरण का संज्ञान लेते हुए थाना निजामाबाद पर धारा 67 IT Act का अभियोग पंजीकृत किया गया। थाना निजामाबाद पुलिस द्वारा अभियुक्त को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई है। पुलिस की कड़ी चेतावनी है कि सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म (Facebook, Instagram, WhatsApp, X आदि) पर आपत्तिजनक, भड़काऊ, साम्प्रदायिक तनाव फैलाने वाली, फर्जी या एडिटेड सामग्री साझा करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मामला 7 दिसंबर का

7 दिसंबर को सामने आया यह मामला, जब आरोपी अंकित उर्फ अनाकेत ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी का उपयोग करते हुए प्रधानमंत्री मोदी का एक आपत्तिजनक वीडियो AI तकनीक से तैयार किया और उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित किया। इसके बाद थाना निज़ामाबाद में FIR दर्ज की गई और पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की।

गिरफ्तारी और पुलिस की कार्रवाई

सीओ सदर आस्था जायसवाल ने बताया कि विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी अंकित उर्फ अनाकेत, पुत्र सिद्दू यादव, निवासी मुस्लिम पट्टी, थाना निज़ामाबाद, आजमगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : Lucknow-Saharanpur के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन आज से शुरू

सख्त चेतावनी और कानूनी कार्रवाई

आजमगढ़ पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और एक्स पर आपत्तिजनक, भड़काऊ, सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाली सामग्री के प्रसार करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। पुलिस ने कहा कि इस तरह की गलत और उत्तेजक सामग्री बनाना और प्रसारित करना दंडनीय अपराध है, जिसके तहत आईटी एक्ट और बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साइबर सेल तकनीकी जांच के माध्यम से दोषियों की पहचान करेगा। पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे किसी भी संदिग्ध या भड़काऊ सामग्री को फॉरवर्ड न करें और तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Channel

Advertisement

[wonderplugin_slider id=1]

Live Poll

Are You Satisfied DD News UP

Also Read This