दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कॉमेडियन Kapil Sharma के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट पर गोलीबारी की साजिश रचने के आरोप में कुख्यात गैंगस्टर बंधु मान सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वह गोल्डी ढिल्लों गिरोह का सक्रिय सदस्य है और उसके नाम पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से चाइनीज पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किए हैं। इस पूरे प्रकरण को लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) सुरेन्द्र कुमार आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
Kapil Sharma के कैफे पर तीन बार फायरिंग
पिछले कुछ महीनों में कपिल शर्मा के कनाडा स्थित ‘कैप्स कैफे’ को लगातार निशाना बनाया जा रहा है।
-
पहली फायरिंग जुलाई में हुई,
-
दूसरी फायरिंग अगस्त में हुई,
-
और तीसरा हमला दिवाली से पहले किया गया।
इन घटनाओं की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। यह गिरोह बॉलीवुड हस्तियों को धमकाने और वसूली करने के मामलों में कुख्यात है।
गोल्डी ढिल्लों विदेश से चला रहा था नेटवर्क
इससे पहले पंजाब पुलिस ने चंडीगढ़, मोहाली और पटियाला में मुठभेड़ के बाद बिश्नोई गिरोह के चार गुर्गों को पकड़ा था, जो टारगेट किलिंग की तैयारी में थे।
इन अपराधियों को विदेश में बैठे गोल्डी ढिल्लों द्वारा ऑपरेट किया जा रहा था। घेराबंदी के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसमें दो अपराधी घायल हो गए। पुलिस ने उनके कब्जे से 70 कारतूस और सात .32 बोर पिस्तौल बरामद की थीं। गोल्डी ढिल्लों के खिलाफ इनाम घोषित है।
यह भी पढ़ें: 4 और 5 दिसंबर को भारत यात्रा पर रहेंगे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, वार्षिक शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
तीन आरोपी पहले ही कनाडा से निर्वासित किए जा चुके हैं
इस मामले में पहले भी कार्रवाई की गई थी। कैफे पर फायरिंग में शामिल तीन भारतीय नागरिकों को कनाडा सरकार ने देश से निष्कासित (डिपोर्ट) किया था। यह कार्रवाई दा कनाडा बॉर्डर सर्विसेज एजेंसी (सीबीएसए) की तरफ से की गई थी। एजेंसी ने ब्रिटिश कोलंबिया में पंजाबी मूल के व्यवसाय मालिकों को निशाना बनाकर चल रहे जबरन वसूली नेटवर्क से जुड़ी एक जांच के बाद इन तीन भारतीय नागरिकों को निर्वासित किया था।







