Greater Noida में प्लॉट ठगी: पिता-पुत्र ने महिला से 4.50 लाख ठगी की

Greater Noida

Share This Article

Greater Noida में एक महिला को प्लॉट बेचने का झांसा देकर पिता-पुत्र ने 4.50 लाख रुपये की ठगी की। पीड़िता ने बहादराबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपियों ने रजिस्ट्री कराने में विलंब किया और महिला को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

ग्रेटर नोएडा की महिला से प्लाट बेचने के झांसे में पिता-पुत्र ने 4.50 लाख रुपये की ठगी की। पीड़िता ने रकम वापस मांगने पर आरोपियों से गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी पाई। पीड़िता ने इस संबंध में बहादराबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Greater Noida

ओमीक्रोन सोसाइटी निवासी शशि रमन तिवारी ने बताया कि उन्हें हरिद्वार में एक प्लाट खरीदना था। इस दौरान बढेड़ी राजपूतान गांव के शेरआलम और उनके पुत्र राजू से मुलाकात हुई। पिता-पुत्र ने दावा किया कि उनके पास एक कंपनी से प्लाट बेचने का एग्रीमेंट है और उन्होंने कंपनी का एग्रीमेंट भी दिखाया। 110 वर्ग गज के प्लाट की कीमत 14.50 लाख रुपये बताई गई और पीड़िता ने भरोसा करके 4.50 लाख रुपये कंपनी को जमा कर दिए।

लेकिन जब पीड़िता रजिस्ट्री के लिए कंपनी गई, तो पता चला कि शेरआलम और उनके पुत्र ने कई लोगों को भी झूठा आश्वासन दिया था। कंपनी को मिले पैसे शेरआलम को दिए जा चुके थे, लेकिन उन्होंने किसी भी ग्राहक के नाम रजिस्ट्री कराने से इनकार कर दिया। पीड़िता ने कई बार रजिस्ट्री की मांग की, लेकिन आरोपियों ने बार-बार टालमटोल किया।

यह भी देखें : Ayodhya में धर्म ध्वजा समारोह 2025: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पर ध्वजारोहण, विशेष रिपोर्ट

22 नवंबर को जब पीड़िता आरोपियों के घर गई, तो वे गाली-गलौज करने लगे, मारपीट पर उतारू हुए और जान से मारने की धमकी दी। न तो रजिस्ट्री की गई और न ही पैसे लौटाए गए, जिससे पीड़िता और उनके परिवार को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Channel

Advertisement

[wonderplugin_slider id=1]

Live Poll

Are You Satisfied DD News UP

Also Read This