Bihar Vidhansabha चुनाव 2025: 66.91% वोटिंग के साथ बना रिकॉर्ड, महिलाओं की भागीदारी सबसे आगे

बिहार विधानसभा चुनाव 2025, बिहार चुनाव रिकॉर्ड वोटिंग, बिहार महिला मतदाता, बिहार चुनाव प्रतिशत, निर्वाचन आयोग बिहार, Bihar Chunav 2025, Bihar Voter Turnout, Gyanesh Kumar, Election Commission of India, बिहार मतदान रिकॉर्ड, Bihar Election News

Share This Article

Bihar: विधानसभा चुनाव 2025 मंगलवार को 66.91% के रिकॉर्ड मतदान के साथ संपन्न हुए, जो 1951 के बाद राज्य का सबसे अधिक मतदान प्रतिशत है। पुरुष मतदाताओं की भागीदारी 62.8% रही, जबकि महिलाओं ने 71.6% वोट डालकर इतिहास रच दिया। निर्वाचन आयोग ने अपने बयान में बताया कि पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर, 2025 को हुआ। पहले चरण में 65.08% वोटिंग हुई, जबकि अंतिम चरण में 68.76% मतदान दर्ज किया गया। कुल मिलाकर 3.51 करोड़ से अधिक महिला मतदाताओं ने इस चुनाव में हिस्सा लिया।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी ने भारत निर्वाचन आयोग में नियंत्रण केंद्र से वेबकास्टिंग के ज़रिए सभी 45,399 मतदान केंद्रों की निगरानी की। दो चरणों में हुए चुनाव में 8.5 लाख से ज़्यादा कर्मी, 2,616 उम्मीदवारों के पोलिंग एजेंट और 243 जनरल ऑब्ज़र्वर, 38 पुलिस ऑब्ज़र्वर और 67 खर्च ऑब्ज़र्वर चुनाव कराने और अवलोकन चुनाव मशीनरी का हिस्सा थे।

इस वर्ष पहली बार छह देशों—दक्षिण अफ्रीका, इंडोनेशिया, थाईलैंड, फिलीपींस, बेल्जियम और कोलंबिया—के 16 प्रतिनिधि इंटरनेशनल इलेक्शन विज़िटर्स प्रोग्राम (IEVP) के तहत बिहार चुनाव की प्रक्रिया देखने आए। इन विदेशी प्रतिनिधियों ने बिहार चुनाव की सराहना करते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे सुव्यवस्थित, पारदर्शी, कुशल और उच्च भागीदारी वाला चुनाव बताया।

यह भी पढ़ें : Lucknow: दिल्ली ब्लास्ट के बाद यूपी में High Alert, CM Yogi ने सुरक्षा बढ़ाने के दिए निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Channel

Advertisement

[wonderplugin_slider id=1]

Live Poll

Are You Satisfied DD News UP

Also Read This