विजय हजारे ट्रॉफी में कोहली का एक और मैच तय, रोहित की गैरमौजूदगी ने बढ़ाई चर्चा

विजय हजारे ट्रॉफी

Share This Article

Vijay Hazare Trophy : विजय हजारे ट्रॉफी 2024–25 में एक बार फिर विराट कोहली का नाम सुर्खियों में है। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ यानी DDCA के अध्यक्ष रोहन जेटली ने पुष्टि की है कि विराट कोहली टूर्नामेंट में दिल्ली के लिए एक और मुकाबला खेलते नजर आएंगे। विराट कोहली 6 जनवरी को रेलवे के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। यह मुकाबला बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला जाएगा। BCCI के निर्देशों के अनुसार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में कम से कम दो विजय हजारे मैच खेलने थे, लेकिन विराट कोहली ने इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए तीसरा मैच खेलने की इच्छा जताई है। यह फैसला उनके घरेलू क्रिकेट के प्रति समर्पण और फॉर्म को बरकरार रखने की सोच को दर्शाता है। शुरुआती दो मैचों में विराट का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला था। विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में 15 साल बाद वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। पहले मुकाबले में आंध्र प्रदेश के खिलाफ उन्होंने 131 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इस पारी में कोहली ने क्लासिक कवर ड्राइव से लेकर आक्रामक स्ट्रोक्स तक, अपने पूरे शस्त्रागार का प्रदर्शन किया। दूसरे मैच में गुजरात के खिलाफ कोहली ने 77 रनों की अहम पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इस मैच में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इन दो पारियों के साथ कोहली ने साफ कर दिया कि वह अभी भी लिस्ट-ए क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल हैं। 16 हजार रन का ऐतिहासिक रिकॉर्ड आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में विराट कोहली ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।

विजय हजारे ट्रॉफी

तीसरे राउंड में क्यों नहीं खेले कोहली और रोहित?

विजय हजारे ट्रॉफी के तीसरे राउंड में दिल्ली और मुंबई दोनों ही टीमें अपने सबसे बड़े सितारों के बिना मैदान पर उतरीं। दिल्ली की टीम सौराष्ट्र के खिलाफ खेली, जबकि मुंबई का सामना छत्तीसगढ़ से हुआ। इन दोनों ही मैचों में विराट कोहली और रोहित शर्मा प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे। दरअसल, BCCI के निर्देशों के तहत दोनों खिलाड़ियों ने अपने निर्धारित दो मुकाबले खेल लिए थे। इसी वजह से उन्हें तीसरे राउंड में आराम दिया गया। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली दिल्ली के अंतिम लीग मुकाबले में फिर से खेलते नजर आएंगे।

रोहित शर्मा का मिला-जुला प्रदर्शन

रोहित शर्मा ने भी विजय हजारे ट्रॉफी में 7 साल बाद वापसी करते हुए शानदार शुरुआत की थी। सिक्किम के खिलाफ पहले मैच में रोहित ने 155 रनों की विस्फोटक पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बने। लेकिन इसके बाद उत्तराखंड के खिलाफ वह गोल्डन डक का शिकार हो गए। अब रोहित शर्मा के आगे के मुकाबले खेलने को लेकर संशय बना हुआ है, क्योंकि भारतीय टीम को जल्द ही न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है।

न्यूजीलैंड सीरीज पर भी नजर

BCCI सूत्रों के अनुसार न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम 8 जनवरी तक वडोदरा में इकट्ठा होगी। संभावना है कि विराट कोहली एक दिन पहले पहुंचकर अभ्यास सत्र में हिस्सा ले सकते हैं। यह सीरीज 11 जनवरी से शुरू होगी, जिसमें कोहली भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ होंगे।

यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति के हाथों पीएम बाल पुरस्कार से सम्मानित हुईं पूजा पाल, गांव में हुआ भव्य स्वागत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Channel

Advertisement

[wonderplugin_slider id=1]

Live Poll

Are You Satisfied DD News UP

Also Read This