देश को नए साल पर भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की मिली सौगात

वंदे भारत

Share This Article

भारतीय रेलवे जल्द ही देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लॉन्च करने जा रहा है। यह ट्रेन गुवाहाटी से हावड़ा (कोलकाता) के बीच चलेगी। नए साल 2026 के 17 या 18 जनवरी को इस ट्रेन की शुरुआत हो सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत करेंगे।

स्लीपर ट्रेन में आरामदायक बिस्तर की सुविधा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि नई वंदे भारत ट्रेन में अब स्लीपर कोच होंगे। पिछले वंदे भारत ट्रेनों में केवल चेयर सीट थी, जिससे यात्री केवल बैठकर ही सफर कर सकते थे। अब स्लीपर ट्रेन में यात्रियों को आरामदायक बिस्तर मिलेंगे, जिससे लंबी दूरी का सफर सोते हुए भी आरामदायक हो जाएगा।

वंदे भारत

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया

भारतीय रेलवे ने ट्रेन के किराए का एलान भी कर दिया है। यह ट्रेन गुवाहाटी से हावड़ा के बीच चलेगी। किराया इस प्रकार है:

  • 1AC: ₹3,600 (खाना शामिल)

  • 2AC: ₹3,000 (खाना शामिल)

  • 3AC: ₹2,300 (खाना शामिल)

इस तरह, यात्रियों को सुविधा और कीमत का अच्छा संतुलन मिलेगा।

हाई-स्पीड ट्रायल सफलता के साथ पूरा हुआ

भारतीय रेलवे ने हाल ही में स्वदेशी तकनीक से बनी इस स्लीपर ट्रेन का आखिरी हाई-स्पीड ट्रायल किया। इस दौरान ट्रेन की हाईएक्ट स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे दर्ज की गई। ट्रायल में ट्रेन की राइड क्वालिटी, ब्रेकिंग सिस्टम, इमरजेंसी ब्रेक और सुरक्षा प्रणाली की पूरी तरह जांच की गई।

वंदे भारत

मॉडर्न वॉशरूम और इमरजेंसी टॉक-बैक यूनिट

नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए मॉडर्न वॉशरूम दिए गए हैं। इसमें सेंसर नल लगे हैं और सफाई के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं।

साथ ही, इमरजेंसी टॉक-बैक यूनिट लगाई गई है। यह यूनिट यात्रियों को आपात स्थिति में ट्रेन प्रबंधक और लोको पायलट से सीधे बात करने की सुविधा देती है।

यात्रियों को मिलेगा शानदार अनुभव

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में यात्रियों को आराम, सुरक्षा और आधुनिक सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है। लंबी दूरी के सफर में अब लोग सोते हुए आरामदायक और तेज़ सफर का अनुभव कर सकेंगे।

इस ट्रेन के आने से पूर्वोत्तर और कोलकाता के बीच यात्रा का समय भी कम होगा और यात्रियों को सुविधा और सफर का आनंद दोनों मिलेगा।

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश दिवस की भव्य तैयारी, CM योगी ने दिए बड़े निर्देश

आगामी सफर और सुविधा

17 या 18 जनवरी से शुरू होने वाली यह ट्रेन रेलवे के लिए मील का पत्थर साबित होगी। यात्रियों को 1AC से लेकर 3AC तक सभी कोच में बिस्तर, खाना और हाई-स्पीड यात्रा की सुविधा मिलेगी।

भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन यात्रियों के लिए नई सुविधा, आराम और तेज सफर का अनुभव लेकर आएगी, जिससे लंबी दूरी की यात्रा अब और भी आसान और सुविधाजनक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Channel

Advertisement

[wonderplugin_slider id=1]

Live Poll

Are You Satisfied DD News UP

Also Read This