गोरखपुर के बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में शनिवार को आयोजित सैमसंग इनोवेशन कैंपस सेरेमनी 2025 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को तकनीकी और डिजिटल कौशल से सशक्त बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत अब विश्व मंच पर डिजिटल शक्ति के रूप में उभर रहा है और इस दिशा में सैमसंग जैसे कार्यक्रम युवाओं को आधुनिक तकनीक से जोड़कर रोजगार, नवाचार और आत्मनिर्भरता की राह दिखा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा कि वे समाधान पर ध्यान दें, समस्या पर नहीं, क्योंकि इसी से समाज और राष्ट्र की प्रगति सुनिश्चित होती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 युवाओं के कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा का आधार है। सैमसंग ने अपने सीएसआर फंड के तहत दस हजार युवाओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा है, जिसमें से पांच हजार उत्तर प्रदेश से हैं और दो हजार केवल गोरखपुर एवं आसपास के क्षेत्र के युवा हैं। उन्होंने इस अवसर पर युवाओं को इंटर्नशिप योजनाओं में भाग लेने और व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। सीएम योगी ने बताया कि स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया और स्किल इंडिया जैसी योजनाओं ने देश के युवाओं को नई पहचान दी है।

उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने टाटा टेक्नोलॉजीज के सहयोग से राज्य के 150 से अधिक आईटीआई संस्थानों को उभरती तकनीक (Emerging Technology) से जोड़ने की पहल की है। इसका उद्देश्य युवाओं को व्यावहारिक शिक्षा और औद्योगिक अनुभव प्रदान करना है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश की 56 से 60 प्रतिशत आबादी कार्यशील आयु वर्ग की है, जो तकनीकी उन्नति और नवाचार में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य सरकार दो करोड़ युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन उपलब्ध करा रही है।
यह भी पढ़ें : AI का साइड इफेक्ट ? ChatGPT उपयोगकर्ताओं में दिखे आत्महत्या जैसे लक्षण

मुख्यमंत्री ने देश में इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों और मोबाइल निर्माण में उत्तर प्रदेश के योगदान पर गौर करते हुए कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल और इंटरनेट उपभोक्ता देश बन चुका है। प्रदेश में बन रहे मोबाइल फोन की संख्या कुल निर्माण का 55 प्रतिशत है और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों में राज्य का योगदान 60 प्रतिशत तक पहुँच चुका है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया कि वे नवाचार, स्टार्टअप और इंटर्नशिप योजनाओं के माध्यम से तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ें।
अंत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैमसंग इनोवेशन कैंपस को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह पहल युवाओं को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में मार्गदर्शन और तकनीकी सशक्तिकरण का अवसर प्रदान करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि आने वाला भविष्य युवाओं का है और उनका नवाचार ही भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में मुख्य भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर सांसद रवि किशन, कई विधायक, कंपनी के अधिकारी और बड़ी संख्या में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थी उपस्थित रहे।
भारत के अंदर कुल मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग का 55% मोबाइल अकेले उत्तर प्रदेश में बन रहा है… pic.twitter.com/e1ycVjKdAR
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 1, 2025







