उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। राजधानी लखनऊ में रात से लगातार वर्षा हो रही है, वहीं कई अन्य जिलों में भी तेज बारिश दर्ज की गई है। लगातार हो रही वर्षा से तापमान में गिरावट आई है और मौसम सुहावना हो गया है।
वाराणसी बीएचयू में 100 मिमी से अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई है, जिससे वहां जलभराव की स्थिति भी बनी।
मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारों की संभावना जताई है।
- बलिया, देवरिया और कुशीनगर में अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी।
- गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका।
- सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, बस्ती, बलरामपुर, श्रावस्ती और अंबेडकर नगर में भी भारी वर्षा की संभावना।
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में यह बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है, ऐसे में प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।
रिपोर्ट: संवाददाता







