प्रदेश में जारी कड़ाके की ठंड और शीतलहर की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश में कक्षा 12वीं तक के सभी बोर्ड—आईसीएसई, सीबीएसई और यूपी बोर्ड—के विद्यालयों को 5 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। इस संबंध में माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा औपचारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं।
प्रदेश के अधिकांश जिले इस समय शीतलहर की चपेट में हैं। मौसम की गंभीरता को देखते हुए इससे पहले सोमवार से बृहस्पतिवार तक कक्षा 12वीं तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया था। शुक्रवार को कुछ माध्यमिक विद्यालय खुले थे, हालांकि आज शुक्रवार को भी तेज और ठंडी हवाएं चलती रहीं। इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने अवकाश की अवधि को 5 जनवरी तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने सभी माध्यमिक विद्यालयों के लिए निर्देश जारी किए हैं, जबकि बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने कक्षा एक से आठ तक के सभी बोर्ड के विद्यालयों में भी 5 जनवरी तक अवकाश घोषित करने के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश दिवस की भव्य तैयारी, CM योगी ने दिए बड़े निर्देश
इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को फील्ड में सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सार्वजनिक स्थलों पर अलाव और कंबलों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए तथा सभी रैन बसेरों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
PHOTO | In view of the increasing cold wave, Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath has issued strict directions to all concerned authorities. All schools up to Class 12, including ICSE, CBSE, UP Board and other boards, will remain closed till January 5 due to the severe… pic.twitter.com/iZemkP8sNz
— Press Trust of India (@PTI_News) January 2, 2026







