Unnao में दर्दनाक सड़क हादसा: डंपर-ऑटो टक्कर में 3 की मौत, 4 गंभीर

Unnao Accident

Share This Article

उत्तर प्रदेश के जनपद Unnao में शनिवार सुबह (13 दिसंबर 2025) एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया। अजगैन थाना क्षेत्र के मकूर गांव के पास तेज रफ्तार डंपर और एक ऑटो के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस भयावह दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। सड़क पर बिखरा मलबा हादसे की भयावहता को साफ बयां कर रहा था। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।

अजगैन-मोहन रोड पर हुआ हादसा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना अजगैन-मोहन रोड पर उस वक्त हुई, जब ऑटो अपने गंतव्य की ओर जा रहा था और सामने से आ रहा डंपर तेज रफ्तार में था। अचानक दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोग अंदर ही फंस गए।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर पहले भी तेज रफ्तार भारी वाहनों के कारण कई बार हादसे हो चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते स्पीड कंट्रोल और ट्रैफिक निगरानी की व्यवस्था की जाती, तो शायद इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता था।

मौके पर पहुंची पुलिस, घायलों को अस्पताल भेजा

हादसे की सूचना मिलते ही अजगैन थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को ऑटो से बाहर निकाला और एंबुलेंस के जरिए नवाबगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) भेजा। डॉक्टरों के अनुसार, घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किए जाने की संभावना है।

पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और परिजनों को सूचना दी जा रही है।

अजगैन पुलिस ने क्या कहा

हादसे को लेकर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह उन्नाव में हुए इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि चार लोग घायल हुए हैं। यह दुर्घटना अजगैन-मोहन रोड पर डंपर और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर से हुई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है, हालांकि पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

पुलिस की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जारी बयान में कहा गया,
“सूचना पर थाना अजगैन पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को नियमानुसार पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है तथा घायलों को अस्पताल भेजा गया है। अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।”

डंपर हुआ जब्त, जांच शुरू

हादसे के बाद पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है। चालक की तलाश की जा रही है और वाहन से जुड़े सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी। अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन को गंभीरता से लिया जा रहा है। भारी वाहनों की रफ्तार और लापरवाही से होने वाले हादसों पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Channel

Advertisement

[wonderplugin_slider id=1]

Live Poll

Are You Satisfied DD News UP

Also Read This