Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। गोलापल्ली क्षेत्र के घने जंगल और पहाड़ी इलाके में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन सक्रिय नक्सली मारे गए। मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली भी शामिल है। घटना के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों को गोलापल्ली और आसपास के इलाकों में माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी। इसी इनपुट के आधार पर डीआरजी की टीम को बुधवार रात सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया। गुरुवार सुबह जैसे ही जवान संदिग्ध इलाके में पहुंचे, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभालते हुए कार्रवाई की। सुबह से दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही।
सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि इस कार्रवाई में तीन नक्सली मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है, जिससे स्पष्ट होता है कि मारे गए नक्सली लंबे समय से सक्रिय थे।
मारे गए नक्सलियों की पहचान
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान माड़वी जोगा उर्फ मुन्ना, सोढ़ी बंडी और नुप्पो बजनी (महिला) के रूप में हुई है। ये तीनों किस्टाराम एरिया कमेटी से जुड़े हुए थे और संगठन में अहम भूमिका निभा रहे थे। माड़वी जोगा और सोढ़ी बंडी एरिया कमेटी में एसीएम (एरिया कमेटी मेंबर) के पद पर थे। तीनों नक्सलियों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन नक्सलियों की मौत से इलाके में माओवादी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। ये नक्सली सुरक्षाबलों पर हमलों, ग्रामीणों को डराने-धमकाने और विकास कार्यों में बाधा डालने जैसी कई घटनाओं में शामिल रहे थे।
एसपी की निगरानी में चल रहा ऑपरेशन
मुठभेड़ के बाद गोलापल्ली और आसपास के जंगल-पहाड़ी क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। सुकमा एसपी किरण चव्हाण स्वयं पूरे ऑपरेशन की लगातार निगरानी कर रहे हैं। पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीमें इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान चला रही हैं, ताकि किसी भी अन्य नक्सली की मौजूदगी को पूरी तरह खत्म किया जा सके।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान हर संभावित ठिकाने की बारीकी से जांच की जा रही है। ऑपरेशन के पूरी तरह समाप्त होने के बाद ही विस्तृत और आधिकारिक जानकारी साझा की जाएगी।
इस साल नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, अब तक छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल 284 नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें से 255 नक्सली बस्तर संभाग के जिलों बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा सहित सात जिलों में ढेर किए गए हैं। वहीं रायपुर क्षेत्र के गरियाबंद जिले में 27 और दुर्ग क्षेत्र के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में दो नक्सली मारे गए हैं।
यह भी पढे़ – “दत्तात्रेय होसबाले का गोरखपुर प्रवास: संघ के 100 वर्ष और हिंदू सम्मेलन”







