आपका पसंदीदा चैनल आज से एक नई और खास सीरीज़ की शुरुआत कर रहा है – “स्पॉटलाइट : मिशन 2047”। इस विशेष कार्यक्रम का मकसद है उत्तर प्रदेश के हर जिले तक पहुंचकर यह जानना कि ज़मीनी स्तर पर विकास की तस्वीर कैसी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत का संकल्प रखा है। देश का सबसे बड़ा राज्य और सबसे अधिक आबादी वाला प्रदेश होने के नाते उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी इस मिशन में सबसे अहम है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार इस दिशा में लगातार कदम बढ़ा रही है, लेकिन असली सवाल यह है कि आम जनता तक इसका असर किस तरह पहुंच रहा है।
क्या होगा सीरीज़ में खास?
इस रियलिटी चेक में हमारा चैनल यूपी के सभी 75 जिलों में जाएगा। हम वहां चल रहे विकास कार्यों, योजनाओं और जमीनी हकीकत को आपके सामने रखेंगे। ताकि पता चल सके कि उत्तर प्रदेश मिशन 2047 की राह पर कितना आगे बढ़ चुका है और किन चुनौतियों का सामना अभी बाकी है।
पहला पड़ाव : बाराबंकी
“स्पॉटलाइट” का सफर यूपी के बाराबंकी जिले से शुरू हो रहा है। यहां शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना और रोज़गार जैसे मोर्चों पर हो रहे कामों को परखा जाएगा।
हमारा मकसद है कि सिर्फ सरकार की नीतियों पर नज़र न डाली जाए, बल्कि यह भी देखा जाए कि प्रदेश की जनता इन योजनाओं को किस तरह महसूस कर रही है।
हम सबकी जिम्मेदारी
विकसित भारत का सपना केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है। इसमें जनता, समाज और मीडिया की भी बड़ी भूमिका है। इसलिए “स्पॉटलाइट : मिशन 2047” का मकसद यही है कि देश के इस सबसे बड़े राज्य को भारत के ग्रोथ इंजन के रूप में स्थापित करने की राह पर लगातार नज़र रखी जाए।







