साहिबाबाद के होटल में मिले सॉफ्टवेयर इंजीनियर रजत प्रताप सिंह की मौत की गुत्थी सुलझी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई।
साहिबाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के शक्तिखंड स्थित एक होटल में बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मिले सॉफ्टवेयर इंजीनियर रजत प्रताप सिंह की मौत की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह साफ हो गया है कि युवक की हत्या नहीं की गई थी, बल्कि उसने खुद आत्महत्या की थी। मेरठ निवासी रजत नोएडा की एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे और पिछले तीन दिनों से होटल में ठहरे हुए थे। बुधवार सुबह होटल स्टाफ ने कमरे का दरवाजा बंद देखकर पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस ने अंदर जाकर रजत का शव फंदे से लटका हुआ पाया।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दस्तावेजों के आधार पर पहचान की थी। कमरे की तलाशी में शराब की बोतल और कुछ निजी सामान बरामद हुए थे, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताने वाले परिजनों ने पुलिस से एक युवती पर शक जताते हुए मामला दर्ज करने की बात कही थी। हालांकि पुलिस ने तकनीकी जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आत्महत्या की पुष्टि की है।
प्रभारी एसीपी इंदिरापुरम श्वेता यादव ने बताया कि मृतक के मोबाइल की जांच जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आत्महत्या की वजह क्या थी। फिलहाल मृतक के स्वजन की ओर से कोई लिखित तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और स्थानीय लोगों के बीच भी यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।







