कैमूर (बिहार)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कैमूर की चुनावी रैली में RJD और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले चरण में NDA के उम्मीदवारों को जबरदस्त समर्थन मिला है और अब कैमूर व रोहतास की जनता की बारी है।
मोदी ने कहा कि जब चुनाव की शुरुआत हुई थी तब RJD और कांग्रेस के लोग “फूलकर गुब्बारा” हो रहे थे, लेकिन पहले चरण की वोटिंग के बाद उनका गुब्बारा पूरी तरह फूट गया है।
PM मोदी बोले – “RJD वालों का प्लान कट्टा और रंगदारी का है”
प्रधानमंत्री ने कहा, “RJD वाले आपको रोजगार नहीं देंगे, ये आपसे रंगदारी वसूलेंगे। जंगलराज वाले पहले से ही बच्चों को रंगदार बनाने की बात कर रहे हैं। ये खुलेआम ऐलान कर रहे हैं कि अगर भैया की सरकार आई तो कट्टा, दुनाली, फिरौती और रंगदारी का दौर लौट आएगा। बिहार को कट्टा सरकार नहीं चाहिए, बिहार को कुशासन वाली सरकार नहीं चाहिए।”
उन्होंने RJD के वायरल चुनावी गीतों पर भी निशाना साधते हुए कहा — “RJD वालों का एक गाना है — ‘आएगी भैया की सरकार, बनेंगे रंगदार।’ आप सोचिए, ये लोग इंतजार कर रहे हैं कि कब सरकार बने और कब फिर से अपहरण-रंगदारी का गोरखधंधा शुरू किया जाए।”
बिहार की हमारी बहनों और बेटियों का NDA में इसलिए अटूट भरोसा है, क्योंकि हमने उनके रोजगार और स्वरोजगार को लेकर कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। pic.twitter.com/ATB478jdnJ
— Narendra Modi (@narendramodi) November 7, 2025
पहले चरण की बंपर वोटिंग पर पीएम मोदी बोले – लोकतंत्र की जीत
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले चरण में मतदान अभूतपूर्व रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर विकास और सुशासन के पक्ष में वोट किया है।
उन्होंने कहा, “कल बिहार के दलित, महादलित, पिछड़े और अति पिछड़े समाज के लोगों ने बिना किसी डर के वोट डाला। हमने वो दौर भी देखा है जब जंगलराज में बूथ लूटे जाते थे, गोलियां चलती थीं, खून की नदियां बहाई जाती थीं। अब बिहार में लोकतंत्र की जीत हुई है।”
PM मोदी ने चुनाव आयोग को दी बधाई
प्रधानमंत्री ने कहा, “पहले चरण का चुनाव बेहद शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से कराने के लिए मैं चुनाव आयोग को बधाई देता हूं। ये बिहार की लोकतांत्रिक परिपक्वता का संकेत है।”
RJD और कांग्रेस पर तीखा वार – “नौकरी के बदले जमीन”
प्रधानमंत्री ने RJD-कांग्रेस के पुराने शासन को याद दिलाते हुए कहा कि इन पार्टियों का रिकॉर्ड भ्रष्टाचार और वंशवाद से भरा हुआ है। उन्होंने कहा, “पिछले कुछ सालों में बिहार में लाखों भर्तियां ईमानदारी से हुई हैं। लेकिन RJD-कांग्रेस के दौर में नौकरी के बदले जमीन ली जाती थी। कोर्ट ने भी इस बात को माना है और आज भी उनके कई नेता जमानत पर बाहर हैं।”







