National Herald case में नई FIR… केस में तेज़ हुई कार्रवाई

National Herald case

Share This Article

National Herald case में सोनिया–राहुल की मुश्किलें बढ़ी हैं। दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग यानी EOW ने इसी मामले में नई FIR दर्ज की है। इस नई FIR के बाद इस पूरे मामले में जांच और तेज होने की उम्मीद है।

National Herald case में सोनिया-राहुल की मुश्किलें गहरी, EOW ने दर्ज की नई FIR
National Herald case में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। पहले से चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच के बीच, दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने इसी मामले में नई FIR दर्ज की है। FIR में सोनिया और राहुल गांधी के नाम के अलावा छह अन्य नाम भी शामिल हैं, और यह शिकायत ED मुख्यालय द्वारा दर्ज कराई गई है। FIR में आरोप है कि कांग्रेस से जुड़ी कंपनी ‘एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड’ (AJL) को आपराधिक साजिश के तहत धोखाधड़ी से कब्जे में लिया गया। यह वही केस है जिसमें ED पहले से ही मनी लॉन्ड्रिंग के तहत पूछताछ और जांच कर रही है। EOW की नई FIR के बाद इस पूरे मामले में जांच और तेज होने की उम्मीद जताई जा रही है।

National Herald case
यह भी पढ़ें : Parliament Winter Session 2025: विपक्ष की मांगें और सरकार के 13 अहम विधेयक


सोनिया- राहुल की बढ़ीं मुश्किलें

– नेशनल हेराल्ड केस में हुई नई FIR
– आर्थिक अपराध शाखा ने दर्ज की नई FIR
– FIR में राहुल और सोनिया के अलावा 6 अन्य नाम भी शामिल हैं
– FIR में तीन कारोबारी संस्थाएं भी आरोपी बनाई गई हैं
– तीन कंपनियों को भी आरोपी बनाया गया है
– AJL कंपनी को धोखाधड़ी से कब्जे में लेने का आरोप है
– 50 लाख देकर 2,000 करोड़ रुपये की कंपनी पर कब्जे का है मामला
– 5,000 करोड़ रुपये की गैर – कानूनी संपत्तियों का मामला भी शामिल है
– ED , AJL और यंग इंडिया की संपत्तियाँ कर चुकी है अटैच
– 3 अक्टूबर को ED की शिकायत पर दर्ज हुई थी FIR

नई FIR के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल, जांच और तेज़ होने की उम्मीद

नेशनल हेराल्ड मामले में नई FIR के बाद मामला एक बार फिर राजनीतिक हलकों में गरमा गया है। ED की कार्रवाई के बाद EOW की एंट्री से जांच का दायरा और बढ़ चुका है। अब इस मामले में आगे की पूछताछ और कानूनी प्रक्रिया और तेज़ होने की संभावना जताई जा रही है। आगामी दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि ED और EOW की संयुक्त कार्रवाई इस हाई-प्रोफाइल केस को किस दिशा में ले जाती है, और क्या इस दौरान राजनीतिक तापमान और ज्यादा बढ़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Channel

Advertisement

[wonderplugin_slider id=1]

Live Poll

Are You Satisfied DD News UP

Also Read This