रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने संविधान दिवस (Constitution Day) के उपलक्ष्य पर नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह पहल माई भारत (my bharat) के सहयोग से की जा रही है, जिसका उद्देश्य देशवासियों में संवैधानिक मूल्यों, राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना को और अधिक सशक्त बनाना है। इन प्रतियोगिताओं में “स्वतंत्रता का मंत्र: वंदे मातरम” विषय पर निबंध लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता तथा वंदे मातरम गायन प्रतियोगिता शामिल हैं।

ये सभी प्रतियोगिताएं इस माह की 15 तारीख से 31 तारीख तक ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएंगी। इसमें देशभर के छात्र, युवा और रचनात्मक प्रतिभाएं भाग ले सकती हैं। प्रतिभागियों को संविधान में निहित आदर्शों, स्वतंत्रता संग्राम की भावना और एक मजबूत, एकजुट तथा प्रगतिशील भारत के प्रति अपने विचारों को रचनात्मक रूप में प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।
The Ministry of Defence, in partnership with MyBharat has invited citizens to participate in national online competitions being organized in a run-up to commemorate Constitution Day.
The competitions, including the Mantra of Freedom: Vande Mataram Essay writing, Painting… pic.twitter.com/O76kXXTCre
— All India Radio News (@airnewsalerts) December 17, 2025
रक्षा मंत्रालय ने सभी इच्छुक नागरिकों से इन प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लेने और अपनी कला, विचारों व अभिव्यक्ति के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया है। यह पहल युवाओं को देश के संवैधानिक मूल्यों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
यह भी पढे़ – Lucknow: India-South Africa के बीच चौथा टी20 मैच कोहरे के कारण रद्द, अहमदाबाद में निर्णायक मुकाबला







