मध्य प्रदेश में 68 करोड़ ई-मेल ID–पासवर्ड लीक की आशंका, साइबर पुलिस का बड़ा अलर्ट!

ID

Share This Article

मध्य प्रदेश साइबर पुलिस ने देशभर के इंटरनेट यूजर्स के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है। करीब 68 करोड़ ईमेल ID और पासवर्ड लीक होने की आशंका है, पुलिस ने पासवर्ड बदलने, 2FA चालू रखने और संदिग्ध लिंक से दूर रहने की सख्त सलाह दी है। साइबर अपराधों में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए मध्यप्रदेश स्टेट साइबर पुलिस ने एक अहम अलर्ट जारी किया है। इस चेतावनी में कहा गया है कि लगभग 68 करोड़ ई-मेल आईडी और पासवर्ड लीक होने का खतरा है। साइबर अपराधियों के हाथ ई-मेल लगने पर वे इसके माध्यम से अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे सोशल मीडिया, इंटरनेट बैंकिंग, डिजिटल वॉलेट तक भी पहुंच बना सकते हैं।

साइबर ठगी से बचने के लिए करें ये काम

एमपी साइबर पुलिस ने लोगों को तुरंत अपने ई-मेल और सोशल मीडिया अकाउंट्स के पासवर्ड बदलने की सलाह दी है। साथ ही, उन्होंने कुछ अहम सुरक्षा उपायों पर जोर दिया है:

  • सभी ऑनलाइन अकाउंट्स के लिए अलग-अलग मजबूत पासवर्ड का प्रयोग करें।

  • टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA/OTP) चालू रखें।

  • संदिग्ध ई-मेल, SMS या किसी लिंक पर कभी क्लिक न करें।

  • अनजान एप्लिकेशन या वेबसाइट पर लॉगिन करने से बचें।

  • फ्री गिफ्ट, लॉटरी, KYC अपडेट जैसे मैसेज से सावधान रहें।

  • सार्वजनिक Wi-Fi नेटवर्क पर बैंकिंग या जरूरी लॉगिन न करें।

साइबर पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह अलर्ट डराने के लिए नहीं बल्कि डेटा लीक और साइबर ठगी के बढ़ते मामलों के मद्देजनक लोगों को सतर्क करने के लिए जारी किया गया है

साइबर सुरक्षा का संदेश

एमपी साइबर पुलिस ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे ऑनलाइन सुरक्षा को गंभीरता से लें और ऊपर बताए गए नियमों का पालन करें। मजबूत पासवर्ड, 2FA और संदिग्ध लिंक से बचाव, साइबर ठगी से बचने का सबसे प्रभावी तरीका हैं। साइबर अपराध बढ़ रहे हैं, लेकिन सावधानी और जागरूकता के साथ हर व्यक्ति अपने डिजिटल डेटा को सुरक्षित रख सकता है।

यह भी पढ़ें :संभल हत्याकांड: पत्नी ने दो बॉयफ्रेंड संग कारोबारी पति के टुकड़े किए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Channel

Advertisement

[wonderplugin_slider id=1]

Live Poll

Are You Satisfied DD News UP

Also Read This