मुरादाबाद में अंगीठी बनी काल: बंद कमरे में सो रहे दो मासूमों की दम घुटने से मौत, माता-पिता बेहोश

Share This Article

मुरादाबाद में सर्दी से बचाव बना जानलेवा, अंगीठी की गैस से दो मासूमों की मौत

मुरादाबाद जिले के छजलैट गांव में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जहां सर्दी से बचने के लिए जलाई गई अंगीठी दो मासूम बच्चों के लिए मौत का कारण बन गई। बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे एक ही परिवार के दो बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि माता-पिता और एक अन्य बच्चा बेहोश हो गया। इस हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया।

रमपुरा गांव निवासी जावेद उर्फ पप्पू (35) मुरादाबाद-हरिद्वार मार्ग पर छजलैट के पास एक चाय की कैंटीन चलाते हैं। बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे वह अपनी पत्नी शाहिस्ता (32) और तीन बच्चों शिफान (6), आहिल (4) और आयरा (3) के साथ घर के एक कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए। सर्दी से बचाव के लिए जलाई गई अंगीठी से रातभर जहरीली गैस निकलती रही और कमरे में घुटन बढ़ती चली गई।

शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे तक जब परिवार के लोग बाहर नहीं निकले तो पास के कमरे में सो रहे भतीजे आमिर खान और साले सलाउद्दीन को शक हुआ। उन्होंने दरवाजा खटखटाया, काफी देर बाद जावेद ने किसी तरह दरवाजा खोला, लेकिन वह खुद भी बेहोशी की हालत में था। अंदर का नजारा देख सभी के होश उड़ गए—पत्नी और तीनों बच्चे अचेत पड़े थे।

आनन-फानन में सभी को छजलैट के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चार वर्षीय आहिल और तीन वर्षीय आयरा को मृत घोषित कर दिया। बड़े बेटे शिफान, जावेद और शाहिस्ता को इलाज के बाद होश आया और फिलहाल उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक की लहर फैल गई। परिजनों ने लिखित में अनुरोध कर दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया, जिसके बाद शव उन्हें सौंप दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Channel

Advertisement

[wonderplugin_slider id=1]

Live Poll

Are You Satisfied DD News UP

Also Read This