Mathura में नगर निगम की पहल से सर्दियों में श्रद्धालुओं को मिल रही है रैन बसेरे और अलाव की सुविधा

Mathura

Share This Article

Mathura: उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है। ठिठुरन भरी इस सर्दी में न सिर्फ आम जनमानस, बल्कि मथुरा आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में मथुरा नगर निगम ने राहत की बड़ी पहल करते हुए शहर में हाईटेक रैन बसेरों की व्यवस्था की है, जो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं।

नगर निगम ने किए खास इंतजाम

मथुरा-वृंदावन जैसे धार्मिक शहर में सालभर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। सर्दियों के मौसम में यह संख्या और भी बढ़ जाती है। इसे देखते हुए नगर निगम ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और प्रमुख चौराहों के आसपास 13 रैन बसेरे तैयार कराए हैं। इनमें से 4 स्थाई और 9 अस्थाई रैन बसेरे हैं, जो पूरी तरह से सुरक्षित और मजबूत बनाए गए हैं।

गैस हीटर से लेकर वाई-फाई तक की सुविधा

इन रैन बसेरों को इस बार सिर्फ ठहरने की जगह नहीं, बल्कि हाईटेक सुविधा केंद्र के रूप में विकसित किया गया है। ठंड से बचाव के लिए सभी रैन बसेरों में गैस हीटर लगाए गए हैं। इसके साथ ही श्रद्धालु अपने मोबाइल फोन चार्ज कर सकें, इसके लिए चार्जिंग पॉइंट की भी व्यवस्था की गई है।
सबसे खास बात यह है कि नगर निगम ने पहली बार इन रैन बसेरों में वाई-फाई सुविधा भी शुरू की है, जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालु अपने परिवार से संपर्क में रह सकें।

खाने-पीने और पानी की भी पूरी व्यवस्था, श्रद्धालुओं ने जताई खुशी

नगर निगम की ओर से रैन बसेरों में ठहरने वाले लोगों के लिए समय-समय पर भोजन और पीने के पानी की व्यवस्था की जा रही है। ठंड के मौसम में किसी को भूखा या परेशान न रहना पड़े, इसके लिए निगम की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। दिल्ली से मथुरा दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं ने बताया कि उन्हें यहां की व्यवस्थाएं काफी अच्छी लगीं। उन्होंने कहा कि इतनी ठंड में गैस हीटर और आरामदायक रैन बसेरा मिलना बड़ी राहत है।

यह भी पढ़ें : देश को नए साल पर भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की मिली सौगात

क्या बोले अपर नगर आयुक्त

मथुरा-वृंदावन नगर निगम के अपर नगर आयुक्त सौरभ सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं और जरूरतमंद लोगों की सुविधा निगम की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सभी रैन बसेरों में रोशनी, पानी, भोजन और सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ठंड के दौरान जरूरत पड़ने पर व्यवस्थाओं को और बेहतर किया जाएगा, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।

ठंड में राहत की मिसाल बने रैन बसेरे

कुल मिलाकर मथुरा नगर निगम की यह पहल न सिर्फ सड़क किनारे रहने वाले लोगों के लिए, बल्कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी बड़ी राहत साबित हो रही है। ठंड के इस कठिन मौसम में ये रैन बसेरे मानवता और सेवा की मिसाल बनकर सामने आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Channel

Advertisement

[wonderplugin_slider id=1]

Live Poll

Are You Satisfied DD News UP

Also Read This