उत्तरप्रदेश में इस बार ठंड का असर कुछ इस कदर पड़ रहा है कि लोगों को सड़कों पर निकलना मुश्किल हो रहा है... सुबह होते ही घने कोहरें की चादर चारों तरफ फैल जा रही है और चलती शीत लहर की हवाएं लोगों की हड्डीयां तक ठिठुरा रही है... ठंड और कोहरे के चलते लखनऊ में स्कूलों का समय बदला गया है। लखनऊ डीएम विशाख जी ने मंगलवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि बुधवार से 12वीं तक के सभी स्कूल सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक चलेंगे। वहीं, सभी बोर्डों के प्री-प्राइमरी और नर्सरी तक स्कूल 27 दिसंबर तक बंद रहेंगे।
लखनऊ में लगातार बढ़ती ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। खासतौर पर सुबह और रात के समय शीतलहर के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्कूलों के संचालन समय में बदलाव का फैसला लिया है।
लखनऊ जिलाधिकारी विशाख जी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जनपद लखनऊ में सभी बोर्ड के प्री-प्राइमरी और नर्सरी तक के विद्यालयों में 24 दिसंबर से 27 दिसंबर 2025 तक अवकाश रहेगा। इसका उद्देश्य छोटे बच्चों को ठंड और कोहरे से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से बचाना है।
वहीं, दिनांक 24.12.2025 से अग्रिम आदेशों तक कक्षा-1 से कक्षा- 8 तक की कक्षाओं के संचालन का समय बदल दिया गया है। डीएम के निर्देश के मुताबिक, 24 दिसंबर से अगले आदेश तक इन कक्षाओं का संचालन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा। यह आदेश सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आदेश का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है। किसी भी विद्यालय द्वारा नियमों की अनदेखी किए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को गर्म कपड़ों में ही स्कूल भेजें और मौसम की स्थिति को देखते हुए सावधानी बरतें। आदेश की प्रमाणिकता जनपद लखनऊ की आधिकारिक वेबसाइट http://lucknow.nic.in पर भी देखी जा सकती है।
यह भी पढे़ – यूपी में औद्योगिक विकास को बड़ा बूस्ट, 9 जिलों में 12 नई इकाइयों को कैबिनेट की मंजूरी







