लखनऊ: स्कूल जा रही कक्षा 6 की छात्रा की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार ईको वैन ने मारी टक्कर

Share This Article

लखनऊ। राजधानी के सरोजिनी नगर क्षेत्र में गुरुवार सुबह हुए सड़क हादसे में कक्षा 6 की छात्रा की मौत हो गई। अमौसी गांव की रहने वाली 13 वर्षीय प्रियांशी सिंह रोज की तरह साइकिल से स्कूल जा रही थी, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ईको वैन ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल प्रियांशी को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां शुक्रवार को उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

जानकारी के अनुसार, प्रियांशी अमौसी रेलवे स्टेशन के पास स्थित श्री विनायक कान्वेंट स्कूल में पढ़ती थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी तेज थी कि वह साइकिल से उछलकर सिर के बल सड़क पर गिर गई। दुर्घटना के तुरंत बाद ईको वैन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी और छात्रा को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।

प्रियांशी, नादरगंज स्थित एक कंपनी में कार्यरत सुजीत सिंह की बेटी थी। परिवार में मां कल्याणी और बड़ी बहन शगुन हैं। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फरार वैन चालक की तलाश में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

यह तस्वीर मृतक छात्रा प्रियांशी की है। वह रोज की तरह साइकिल से स्कूल जा रही थी।

सरोजिनी नगर पुलिस ने कहा है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय निवासियों ने भी क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण के लिए पुलिस से निगरानी बढ़ाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Channel

Advertisement

[wonderplugin_slider id=1]

Live Poll

Are You Satisfied DD News UP

Also Read This