Lucknow में रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रशासन का एक्शन तेज हो गया है। मेयर सुषमा खर्कवाल ने गुडंबा क्षेत्र की झुग्गी बस्ती में छापेमारी की, अवैध बिजली कनेक्शनों को काटने के निर्देश दिए और संदिग्धों से पूछताछ की।
Lucknow में जगह-जगह चेकिंग अभियान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद राजधानी लखनऊ में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रशासन का एक्शन शुरू हो गया है, लखनऊ में जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के लवकुश नगर की हैं जहां गुरुवार को पुलिस टीमों ने करीब 200 झोपड़-पट्टियों में रह रहे लोगों के दस्तावेज खंगाले, इस दौरान पुलिस ने बस्ती में रह रहे लोगों से बातचीत की और आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों के जरिए वैरिफिकेशन किया। पुलिस के मुताबिक इस तरह के अभियान लगातार चलते रहेंगे।
मेयर सुषमा खर्कवाल की कार्रवाई
इसी बीच लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल ने भी बस्तियों में पहुंचकर घुसपैठियों के खिलाफ मुहिम चलाई। सुषमा खर्कवाल गुरुवार को गुडंबा थाना क्षेत्र की फूलबाग कल्याणपुर झुग्गी बस्ती में नगर निगम की टीम लेकर पहुंच गईं। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की तलाश शुरू की और वहां रह रहे लोगों से सख्ती से पूछताछ की, मौके पर झुग्गी–झोपड़ियों में रह रहे लोगों से जब पहचान पत्र मांगे गए, तो कई सारे लोग कोई भी वैध दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर सके।

अवैध बिजली कनेक्शनों की कटाई और जब्ती
कार्रवाई के दौरान मेयर सुषमा खर्कवाल ने क्षेत्र में लगाए गए अवैध बिजली कनेक्शनों को काटने के निर्देश भी दिए… इस दौरान 25 अवैध तेलिया वाहन और 2 टाटा मैजिक को तुरंत जब्त किया गया। मेयर सुषमा खर्कवाल का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने सभी नागरिकों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन को देने की अपील की।
यह भी पढ़ें : Azamgarh Cough Syrup Case: बिपेंद्र सिंह के खिलाफ कोडीन कफ सिरप खरीद मामले में मुकदमा दर्ज







