वनतारा में Lionel Messi ने जानवरों के साथ की मस्ती, वर्ल्ड-क्लास देखभाल को बताया शानदार

Lionel messi

Share This Article

Lionel Messi Visit :स्टार फुटबॉल खिलाड़ी Lionel Messi अपने तीन दिवसीय भारत दौरे के दौरान वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र वनतारा पहुंचे। यहां उन्होंने विभिन्न जानवरों के साथ समय बिताया और उनके साथ मस्ती करते नजर आए। वनतारा में जानवरों को मिलने वाली वर्ल्ड-क्लास सुविधाओं से Lionel Messi काफी प्रभावित दिखे और उन्होंने इन व्यवस्थाओं की जमकर सराहना की। इस दौरान Messi ने कहा कि वनतारा जो कार्य कर रहा है, वह वास्तव में बहुत सुंदर और अर्थपूर्ण है।

वनतारा में जानवरों को खिलाया भोजन

वनतारा भ्रमण के दौरान Lionel Messi ने ओकापी, गैंडे, जिराफ और हाथियों को अपने हाथों से भोजन कराया। वनतारा की स्थापना अनंत अंबानी द्वारा की गई है, जिसका उद्देश्य अलग-अलग जगहों से बचाकर लाए गए घायल, पीड़ित और संकटग्रस्त जानवरों को सुरक्षित माहौल और बेहतर जीवन प्रदान करना है। Messi ने यहां किए जा रहे पशु कल्याण और संरक्षण कार्यों को बेहद सराहनीय बताया।
Lionel Messi

मेसी के पास खुद चले आए जानवर

Lionel Messi ने इंटर मियामी के अपने साथी खिलाड़ियों लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल के साथ वनतारा के विशाल संरक्षण-परिसर का निर्देशित भ्रमण किया। यहां बड़ी बिल्लियों, हाथियों, शाकाहारी जीवों, सरीसृपों और दुनिया भर से रेस्क्यू कर लाए गए कम उम्र के पशुओं का पुनर्वास और देखभाल की जाती है। Messi ने शेरों, तेंदुओं, बाघों और अन्य लुप्तप्राय प्रजातियों के देखभाल केंद्र में प्राकृतिक और समृद्ध वातावरण में रह रहे जानवरों के साथ समय बिताया। इस दौरान कई जानवर उत्सुकता से उनके पास आते भी नजर आए।

मल्टी-स्पेशियलिटी वाइल्डलाइफ हॉस्पिटल का दौरा

अपने दौरे के दौरान मेसी ने हर्बिवोर केयर सेंटर और रिपटाइल केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया। यहां जानवरों को विशेष चिकित्सा देखभाल, अनुकूलित पोषण और व्यवहार-आधारित प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके अलावा उन्होंने मल्टी-स्पेशियलिटी वाइल्ड लाइफ हॉस्पिटल का दौरा किया, जहां वास्तविक समय में चल रही नैदानिक और शल्य-चिकित्सकीय प्रक्रियाओं का अवलोकन किया। मेसी ने भारत में वन्यजीव संरक्षण और देखभाल को आगे बढ़ाने के लिए देश के प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता की भी सराहना की।

Lionel Messi

दोबारा वनतारा आने का किया वादा

अनाथ और संवेदनशील छोटे जानवरों के लिए समर्पित फॉस्टर केयर सेंटर में Messi ने उनके संघर्ष और पुनर्वास की कहानियों को नजदीक से जाना। Lionel Messi के सम्मान में अनंत अंबानी और राधिका अंबानी ने एक शेर के शावक का नाम “Lionel” रखा। अनंत अंबानी ने वनतारा आने और जानवरों व मानवता के प्रति प्रेरणा देने के लिए Lionel Messi का आभार जताया। इसके जवाब में Messi ने स्पेनिश में कहा, “वनतारा जो करता है, वह सचमुच बहुत सुंदर है। जानवरों के लिए किया जाने वाला काम, उन्हें मिलने वाली देखभाल और जिस तरीके से उन्हें बचाकर सुरक्षित रखा जाता है, वह बेहद प्रभावशाली है। हमने यहां बहुत अच्छा समय बिताया और इस अर्थपूर्ण कार्य को समर्थन देने के लिए हम निश्चित रूप से फिर से आएंगे।”

यह भी पढे़ – Lucknow: India-South Africa के बीच चौथा टी20 मैच कोहरे के कारण रद्द, अहमदाबाद में निर्णायक मुकाबला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Channel

Advertisement

[wonderplugin_slider id=1]

Live Poll

Are You Satisfied DD News UP

Also Read This