Unnao में किसान मेला और कृषि प्रदर्शनी का आयोजन, सांसद साक्षी महाराज ने किया शुभारंभ

Share This Article

Unnao में 23 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस को 'किसान दिवस' के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर निराला प्रेक्षागृह में कृषि विभाग द्वारा जनपद स्तरीय किसान मेला, गोष्ठी और कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को कृषि के उन्नत तरीकों से अवगत कराना और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को सम्मानित करना था।

सांसद और जिलाधिकारी ने किसानों को किया सम्मानित

कार्यक्रम में माननीय सांसद श्री साक्षी महाराज और जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी ने धान, गेहूं, ज्वार, बाजरा, कोदों, रागी समेत अन्य फसलों के उत्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले किसानों को माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा, पशुपालन, मत्स्य, उद्यान विभाग और अन्य योजनाओं से लाभान्वित किसानों को भी सम्मानित किया गया।

Unnao

किसान मेला का उद्घाटन

सांसद और जिलाधिकारी ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। इसके बाद, उन्होंने प्रदर्शनी में लगे विभिन्न उद्यान विभाग, पशुपालन, जैविक उत्पाद, मत्स्य, स्वयं सहायता समूह, कृषक उत्पादक संगठन और सरकारी योजनाओं से संबंधित स्टालों का अवलोकन किया।

सांसद ने लौकी और स्ट्रॉबेरी की सराहना की

प्रदर्शनी में 18 किलोग्राम वजन की लौकी और स्ट्रॉबेरी देखकर सांसद साक्षी महाराज ने उनकी सराहना की और इस पहल को एक सराहनीय कदम बताया। इस दौरान, दो कृषक उत्पादक संगठनों को ट्रैक्टर की चाबियां भी सौंपी गईं।

Unnao

यह भी पढ़ें : लखनऊ में अटल जयंती पर पीएम मोदी का भव्य कार्यक्रम, तीन प्रतिमाओं का अनावरण

गोष्ठी और कृषि वैज्ञानिकों द्वारा मार्गदर्शन

कार्यक्रम के दौरान, निराला प्रेक्षागृह के सभागार में दीप प्रज्वलित कर स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। इसके बाद, एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें कृषि वैज्ञानिकों ने जैविक खेती, उन्नतशील प्रजातियों और कृषि की नवीन तकनीकों के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी प्रदान की।

Unnao

प्रमुख अधिकारी और जनप्रतिनिधि

कार्यक्रम में उपनिदेशक कृषि एवं जिला कृषि अधिकारी श्री शशांक चौधरी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी विनोद कुमार, सहायक निदेशक मत्स्य, जिलाध्यक्ष बीजेपी श्री अनुराग अवस्थी सहित अन्य संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि और प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम ने उन्नाव में किसान हितों को लेकर एक महत्वपूर्ण पहल का शुभारंभ किया और किसानों को उनके प्रयासों के लिए मान्यता और प्रेरणा दी।

यह भी पढ़ें : Prayagraj: माघ मेला से पहले सुरक्षा अभ्यास, भीड़ प्रबंधन पर राज्यस्तरीय मंथन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Channel

Advertisement

[wonderplugin_slider id=1]

Live Poll

Are You Satisfied DD News UP

Also Read This