उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार रात एक डरावना हादसा हुआ। दिल्ली से बिहार जा रही एक स्लीपर बस में अचानक आग लग गई। हादसे की जानकारी मिलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि चालक की सूझबूझ और तत्काल बचाव कार्य से सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकाले गए।
हादसा कहाँ हुआ और कैसे फैल गई आग
यह हादसा फगुआ भट्ठा टोल प्लाजा के पास 192 प्वाइंट पर हुआ। बस जैसे ही टोल प्लाजा के पास पहुंची, इंजन के पास से धुआं उठने लगा। देखते ही देखते धुआं पूरी बस में फैल गया और आग की तेज लपटें भड़क उठीं। आग बस के आगे वाले हिस्से से शुरू हुई थी, जिससे यात्रियों को तुरंत खतरा महसूस हुआ।

यात्रियों ने अपनी सूझबूझ से बचाई जान
धुएं और आग की वजह से बस में मौजूद सोए हुए यात्रियों की नींद खुल गई। बस में चीख-पुकार मच गई और यात्री खिड़कियों और दरवाजों से बाहर कूदने लगे। कुछ यात्री खुद ही बस से कूदकर सुरक्षित रहे। वहीं, बस चालक ने तुरंत बस को सड़क किनारे रोककर यात्रियों की मदद की। इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
बस में करीब 130 यात्री सवार थे, जिनमें कई बच्चे भी शामिल थे। चालक और यात्रियों की त्वरित प्रतिक्रिया के कारण किसी को कोई चोट नहीं आई।

आग लगने से बस जलकर खाक
फायर सर्विस यूनिट ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। राहत की बात यह रही कि सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही कन्नौज के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने यात्रियों से बात कर उनकी मदद के लिए आवश्यक निर्देश दिए. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने सभी यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना कराया।

यात्रियों की सुरक्षित वापसी
हादसे के तुरंत बाद वैकल्पिक व्यवस्था कर सभी यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। यात्रियों ने चालक और अधिकारियों की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। बस दिल्ली से चलकर बिहार जा रही थी। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर में गैस सिलेंडर फटने से हुआ भीषण हादसा, तीन की मौत







