Bareilly पहुंचे केंद्रीय मंत्री Jitin Prasada, दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल वितरण

Jitin Prasada

Share This Article

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री और बरेली के सांसद Jitin Prasada ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बहेड़ी क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। मंत्री के आगमन पर क्षेत्र में राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल देखने को मिली। बहेड़ी ब्लॉक सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। लाभ पाकर दिव्यांगजनों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दी। मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार समाज के हर वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए लगातार काम कर रही है और दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।

विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने क्षेत्र में चल रही और पूरी हो चुकी विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि बहेड़ी और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल से जुड़ी योजनाओं पर तेजी से काम किया जा रहा है।

Jitin Prasada

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

इससे पहले बहेड़ी पहुंचे केंद्रीय मंत्री का डिग्री कॉलेज परिसर में भव्य स्वागत किया गया। भारतीय जनता पार्टी बहेड़ी के नवनियुक्त नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री का अभिनंदन किया। स्वागत कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वीर बाल दिवस से पूर्व श्रद्धांजलि

अपने दौरे के दौरान जितिन प्रसाद ने गुरु नानक इंटर कॉलेज, गुरुद्वारा श्री सिंह सभा बहेड़ी पहुंचकर वीर बाल दिवस से पूर्व अमर शहीदों को नमन किया। उन्होंने कहा कि देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों का बलिदान हमेशा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा।

Jitin Prasada

गांव-गांव जनसभाएं, समस्याएं सुनीं

केंद्रीय मंत्री ने बहेड़ी क्षेत्र के ग्राम जवाहरपुर, रतनगढ़ और नौली में जनसभाएं भी कीं। इन सभाओं में ग्रामीणों ने सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और अन्य स्थानीय समस्याओं को मंत्री के सामने रखा। जितिन प्रसाद ने ग्रामीणों की बातों को ध्यान से सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश देने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार मिलकर ग्रामीण विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रही है और आम जनता की समस्याओं का समाधान सरकार की जिम्मेदारी है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ में अटल जयंती पर पीएम मोदी का भव्य कार्यक्रम, तीन प्रतिमाओं का अनावरण

ये रहे कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख लोग

इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख अमरिंदर सिंह गोल्डी, भूपेंद्र कुर्मी, चौधरी आराम सिंह, पालिका अध्यक्ष पति अजय जायसवाल, विधानसभा संयोजक सुरेश गंगवार, सरदार सतनाम सिंह, अतुल गर्ग, सुनील गंगवार, मेजर सिंह, तरुण कालरा, दिनकर गुप्ता, रमेश सिंह, जितेंद्र पाल सिंह, सुदेश सिंह, सचिन प्रजापति, मंडल अध्यक्ष हरीश कुमार, योगेंद्र मौर्य और आसाराम गंगवार सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद का यह दौरा विकास, संवाद और सामाजिक सरोकारों को लेकर अहम माना जा रहा है, जिससे बहेड़ी क्षेत्र में विकास की रफ्तार और तेज होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Channel

Advertisement

[wonderplugin_slider id=1]

Live Poll

Are You Satisfied DD News UP

Also Read This