भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) एक बार फिर अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने जा रहा है। इसरो 12 जनवरी 2026 को PSLV-C62 मिशन का प्रक्षेपण करेगा। यह लॉन्च आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सुबह 10 बजकर 17 मिनट पर किया जाएगा। इसरो ने इसकी आधिकारिक जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की है।

PSLV-C62 मिशन के तहत कुल 18 उपग्रहों को अंतरिक्ष में स्थापित किया जाएगा, जिनमें भारत के साथ-साथ अन्य देशों और संस्थानों के उपग्रह भी शामिल हैं। इस मिशन का मुख्य पेलोड EOS-N1 अर्थ ऑब्जर्वेशन उपग्रह है। यह एक उन्नत इमेजिंग उपग्रह है, जिसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा रणनीतिक उद्देश्यों के लिए विकसित किया गया है।
The Launch of PSLV-C62 Mission is scheduled on 12 January 2026 at 10:17 hrs IST from First Launch Pad (FLP), SDSC SHAR, Sriharikota.
Public can witness the launch from Launch View Gallery at SDSC SHAR, Sriharikota by registering through online from the following link…
— ISRO (@isro) January 6, 2026
EOS-N1 उपग्रह पृथ्वी की गतिविधियों पर लगातार नजर रखने में सक्षम होगा। इसके माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाला डाटा एकत्र किया जाएगा, जो मौसम पूर्वानुमान, आपदा प्रबंधन, कृषि निगरानी और पर्यावरणीय अध्ययन जैसे क्षेत्रों में बेहद उपयोगी साबित होगा। यह मिशन भारत की अंतरिक्ष क्षमताओं को और मजबूत करने के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर ISRO की विश्वसनीयता को भी सुदृढ़ करेगा।
यह भी पढे़ – विदेश मंत्री एस. जयशंकर का लक्ज़मबर्ग दौरा : लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री से मिले भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर







