नई दिल्ली। पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल से देशभर में पहचान बनाने वाले मशहूर गायक प्रशांत तमांग का रविवार को निधन हो गया। उनके अचानक और असमय निधन की खबर से संगीत और कला जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर प्रशंसक, साथी कलाकार और राजनीतिक हस्तियां उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रही हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा,
“आज ‘इंडियन आइडल’ फेम के लोकप्रिय गायक और राष्ट्रीय स्तर के कलाकार प्रशांत तमांग के अचानक और असमय निधन से दुख हुआ। दार्जिलिंग की पहाड़ियों से उनका जुड़ाव और कोलकाता पुलिस के साथ उनका एक समय का जुड़ाव उन्हें बंगाल में हमारे लिए खास बनाता था। मैं उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत फॉलोअर्स के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं।”
Saddened by the sudden and untimely demise today of Prashant Tamang, the popular singer of ‘ Indian Idol’ fame and an artist of national renown.
His roots in our Darjeeling hills and one-time association with Kolkata Police made him particularly dear to us in Bengal.
I convey…
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) January 11, 2026
प्रशांत तमांग के निधन की खबर के बाद सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि संदेशों की बाढ़ आ गई है। उनके चाहने वालों के साथ-साथ संगीत जगत से जुड़े कई कलाकारों ने गहरा दुख जताया है। गायक अमित पॉल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भावुक संदेश लिखते हुए कहा,
“यह कैसे हो सकता है! मुस्कुराते रहो दोस्त। तुम्हारे बिना दुनिया पहले जैसी नहीं रहेगी। मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा… मेरा भाई, मेरा दोस्त, मेरा दोस्त प्रशांत तमांग अब हमारे बीच नहीं रहा।”
दार्जिलिंग से भाजपा सांसद राजू बिस्टा ने भी प्रशांत तमांग को याद करते हुए कहा कि उनके निधन से हिंदी और नेपाली संगीत जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि ‘इंडियन आइडल 2007’ जीतने के बाद प्रशांत तमांग ने न सिर्फ भारत के गोरखाओं बल्कि पूरी दुनिया में नेपाली संगीत को नई पहचान दिलाई। उन्होंने संगीत के साथ-साथ अभिनय के क्षेत्र में भी अपनी अलग पहचान बनाई।
शोक संदेश
ईण्डियन आईडलको मञ्चद्वारा सप्पूर्ण हिन्दी अनि नेपाली सङ्गीत संसारमा चम्केका लोकप्रिय गायक एवम् अभिनेता प्रशान्त तामाङको असमायिक निधनले हिन्दी अनि नेपालीसहित सम्पूर्ण कला र सङ्गीत संसार स्तब्ध अनि मर्माहत भएको छ।
“इण्डियन आईडल २००७” मा विजयी भएर भारतका गोर्खाहरूसँगै… pic.twitter.com/gRniWyJgc3
— Raju Bista (@RajuBistaBJP) January 11, 2026
राजू बिस्टा ने अपने बयान में कहा कि इंडियन आइडल का खिताब जीतने के बाद प्रशांत तमांग ने खुद को केवल संगीत तक सीमित नहीं रखा, बल्कि नेपाली ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गोरखा पलटन’ के जरिए अभिनय की दुनिया में भी कदम रखा और इसके बाद कई फिल्मों में नजर आए। उनकी बहुमुखी प्रतिभा ने उन्हें एक संपूर्ण कलाकार के रूप में स्थापित किया।
नागालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने भी दिवंगत गायक को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें अपना “प्यारा दोस्त” बताया और उनके निधन को निजी क्षति करार दिया।
प्रशांत तमांग, एक खूबसूरत आवाज़ और एक और भी खूबसूरत दिल…
To me, Prashant was more than a talented artist, he was a dear friend with a kind heart and a beautiful soul. His humility and warmth always stood out, no matter how far life took him.
Though he is no longer with us,… pic.twitter.com/IV5toAzlB3
— Temjen Imna Along (@AlongImna) January 11, 2026
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के रहने वाले प्रशांत तमांग ने इंडियन आइडल सीजन 3 जीतकर देशभर में लोकप्रियता हासिल की थी। संगीत में अपनी मजबूत पहचान बनाने के बाद उन्होंने अभिनय की दुनिया में भी कदम रखा और वे हाल ही में वेब सीरीज ‘पाताल लोक सीजन 2’ में नजर आए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का भी हिस्सा बनने वाले थे।
प्रशांत तमांग का जाना न सिर्फ उनके परिवार और चाहने वालों के लिए, बल्कि पूरे संगीत और कला जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। उनकी आवाज़ और कला को हमेशा याद किया जाएगा।







