IND vs SA ODI : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर यानी आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पहला वनडे जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की है और अब टीम का लक्ष्य दूसरे मुकाबले में भी जीत दर्ज करके सीरीज अपने नाम करना है। मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 1 बजे से होगा।
टीम इंडिया रायपुर में अभी तक वनडे मैच नहीं हारी है। जनवरी 2023 में भारत ने यहां न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया था। हेड टू हेड स्टेटिस्टिक्स की बात करें तो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 59 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इसमें भारत ने 28 और साउथ अफ्रीका ने 30 मैच जीते हैं। एक मुकाबला बेनतीजा रहा। भारत में दोनों टीमों ने अब तक 25 मैच खेले हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 15 और साउथ अफ्रीका ने 10 मैच जीते।
20 हजार इंटरनेशनल रन के करीब रोहित
रायपुर में आज मैच के दौरान रोहित शर्मा 20 हजार अंतरराष्ट्रीय रन के मील के पत्थर के करीब हैं। अगर वे रायपुर में 41 रन बनाते हैं तो यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित शर्मा ने अब तक 503 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 19,959 रन बनाए हैं। वहीं, विराट कोहली 28 हजार रन पूरे करने से 192 रन दूर हैं।
मौसम और पिच रिपोर्ट
रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जाता है। पिच मध्यम गति और स्पिन के लिए संतुलित रहेगी। मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा, जिससे कोई रुकावट की संभावना नहीं है। इसके चलते यह मुकाबला उच्च स्कोर वाली टक्कर बन सकता है।
संभावित प्लेइंग XI
भारत:
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा
साउथ अफ्रीका:
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, टोनी डिजोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, ओटनील बार्टमैन
लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट
इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा भारतीय फैंस JioHotstar ऐप और वेबसाइट के माध्यम से भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
यह भी पढे़ – BJP का ‘कुंडी खटकाओ’ अभियान: मतदाता सूची को त्रुटि-मुक्त बनाने के लिए शहरभर में सक्रियता







