Gujarat में ATS की एक ऐसी कार्रवाई सामने आई है जिसने सुरक्षातंत्र को चौकन्ना कर दिया। गुजरात में गुरुवार तड़के एक हाई-प्रोफाइल ऑपरेशन हुआ, जिसने सुरक्षा एजेंसियों में हलचल मचा दी। गुजरात ATS ने पूरी गोपनीयता और सीक्रेट प्लानिंग के साथ ऐसे जासूसी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया जो सीधे पाकिस्तान से जुड़ा था। जिसमें, एक महिला समेत दो संदिग्धों को पकड़ा गया और हैरानी की बात ये है कि उस में से एक आरोपी भारतीय सेना में सूबेदार था। वहीं, ATS की इस दबिश ने एक बड़े नेटवर्क की पोल खोल दी है, क्या है पूरा मामला आइये उस पर भी एक नज़र डाल लेते हैं-
देश से गद्दारी पर गुजरात ATS का जासूसी नेटवर्क पर बड़ा वार!
– देश से गद्दारी के खेल में गुजरात ATS ने गुरुवार को सुबह ताबड़तोड़ कार्रवाई की
– (इस गुप्त ऑपरेशन के तहत) दमन और गोवा में सीक्रेट ऑपरेशन कर ATS ने दो जासूस दबोचे
– (जिसमें) एक महिला और भारतीय सेना का पूर्व सूबेदार शामिल हैं
– पकड़ी गई महिला का नाम रश्मणी पाल है, जबकि पुरुष जासूस का नाम अजय कुमार सिंह है जो सेना में सूबेदार रह चुका है
– (शुरुआती जांच में सामने आया कि) दोनों पाकिस्तान की ISI को संवेदनशील सूचनाएं भेज रहे थे वो भी डिजिटल उपकरणों के ज़रिए
– (साथ ही) दोनों पाकिस्तानी हैंडलर्स से भी लगातार संपर्क में थे और काफी समय से क्लासिफाइड जानकारी साझा कर रहे थे
– (वहीं, गुजरात एटीएस के अधिकारियों ने) इन दोनों के पास मौजूदा मोबाइल, लैपटॉप और डिजिटल उपकरण को जब्त कर लिया है
यह भी पढ़ें : NIA की बड़ी कार्रवाई, बिहार से हरियाणा तक 22 जगहों पर छापेमारी
गुजरात ATS की ये कार्रवाई साफ़ दिखाती है की देश विरोधी नेटवर्क कितना भी गुप्त क्यों न हो, पकड़ में ज़रूर आता है। फिलहाल ATS पूरे ऑपरेशन को हाई-प्रायोरिटी पर लेकर चल रही है और आने वाले दिनों में इस केस से जुड़े कई और खुलासे होने की संभावना है।
VIDEO | Gujarat: ATS busts a Pakistan-linked espionage network; two individuals arrested for allegedly spying on Army camps.
K. Siddharth, SP, Gujarat ATS, says, “Two accused -Ajay Kumar Singh and Rashmani – have been arrested for anti-national activities. Ajay Kumar Singh,… pic.twitter.com/1BwVnNrCb4
— Press Trust of India (@PTI_News) December 4, 2025







