DRDO ने MPATGM मिसाइल का सफल परीक्षण कर बढ़ाई भारतीय सेना की मारक क्षमता

DRDO

Share This Article

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने भारत की रक्षा क्षमताओं को और मजबूत करते हुए मानव पोर्टेबल टैंक रोधी निर्देशित मिसाइल (MPATGM) का सफल परीक्षण किया है। यह परीक्षण हैदराबाद में एक गतिशील लक्ष्य पर किया गया, जिसमें मिसाइल की उच्च स्तरीय आक्रमण क्षमता पूरी तरह से सफल रही। MPATGM एक अत्याधुनिक थर्ड जेनरेशन एंटी-टैंक मिसाइल है, जिसे विशेष रूप से आधुनिक युद्धक्षेत्र की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस स्वदेशी मिसाइल में इमेजिंग इन्फ्रारेड (IIR) होमिंग सीकर, ऑल-इलेक्ट्रिक कंट्रोल एक्चुएशन सिस्टम, आधुनिक फायर कंट्रोल सिस्टम, टैंडम वारहेड और उन्नत प्रणोदन प्रणाली जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का समावेश है। ये विशेषताएं इसे दुश्मन के आधुनिक और सुरक्षित टैंकों को नष्ट करने में अत्यंत सक्षम बनाती हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस सफल परीक्षण के लिए DRDO, उसके सहयोगी संस्थानों और भारतीय उद्योग जगत की सराहना की। उन्होंने इसे आत्मनिर्भर भारत अभियान की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। यह सफलता न केवल भारतीय सेना की परिचालन क्षमता को बढ़ाएगी, बल्कि रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी तकनीक के विकास को भी नई गति प्रदान करेगी।

यह भी पढे़ – भारत–जर्मनी द्विपक्षीय वार्ता: पीएम मोदी और जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज का साझा बयान, भारत–जर्मनी रणनीतिक साझेदारी को नई मजबूती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Channel

Advertisement

[wonderplugin_slider id=1]

Live Poll

Are You Satisfied DD News UP

Also Read This