रिपोर्ट: बरेली — नाजिया अंजुम
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने के फैसले पर प्रदेश के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि यह राज्य सरकार का ऐतिहासिक और किसान हितैषी कदम है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में किसानों की आय दोगुनी करने का जो वादा किया गया था, वह अब जमीन पर साकार होता दिख रहा है।
धर्मपाल सिंह ने कहा —
“अब खेती घाटे का सौदा नहीं रही। किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल रहा है। यह फैसला न केवल किसानों को सशक्त करेगा बल्कि प्रदेश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी नई दिशा देगा।”
उत्तर प्रदेश बनेगा ‘अंडा उत्पादन क्लस्टर’
पशुधन मंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश की इकोनॉमी को वंडरलैंड बनाने के लिए सरकार प्रदेशभर में अंडा क्लस्टर प्रोजेक्ट शुरू करने जा रही है।
उन्होंने बताया कि जब भाजपा सरकार सत्ता में आई थी, तब प्रदेश में सिर्फ एक करोड़ अंडों का उत्पादन होता था।
“अब यह उत्पादन तीन करोड़ के करीब पहुंच चुका है और सरकार का लक्ष्य है कि पूरा उत्पादन प्रदेश के अंदर ही किया जाए। इसके लिए हरियाणा और पंजाब से अंडों का आयात बंद कर दिया गया है।”
तेजस्वी यादव के बयान पर धर्मपाल सिंह का पलटवार
बिहार में इंडी गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव द्वारा वक्फ (संशोधन) विधेयक को लागू न करने देने के बयान पर मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा —
“वक्फ की संपत्ति जनता की संपत्ति है। देश में वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा और पारदर्शिता के लिए ही यह बिल लाया गया है, क्योंकि अब तक इन संपत्तियों का निजी उपयोग किया जा रहा था।”
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस बिल को देशहित में लाया है ताकि जनता की संपत्ति सुरक्षित रहे और धार्मिक संस्थानों का प्रबंधन ईमानदारी से हो सके।
Hashtags:
#BareillyNews #DharmpalSingh #UPGovernment #SugarcanePrice #FarmersIncome #UPLivestock #EggCluster #UPEconomy #TejashwiYadav #WaqfBill #UPNews







