प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली विस्फोट पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे एक सुनियोजित षड्यंत्र बताया। उन्होंने कहा कि वे रातभर इस घटना की जांच में लगी सभी एजेंसियों और संबंधित अधिकारियों के संपर्क में रहे। पीएम ने भरोसा दिलाया कि हमारी एजेंसियां इस षड्यंत्र की तह से जांच करेंगी और षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।
भूटान के दो दिवसीय दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में हुई कार विस्फोट की घटना पर गहरा दुख जताया और कहा कि इस हमले के जिम्मेदारों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने इस धमाके को एक साजिश बताया और कहा कि वे बीती रात जांच एजेंसियों के संपर्क में रहकर हर जानकारी लेते रहे। सोमवार शाम दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार सुबह भूटान का दौरा किया, और वहीं उन्होंने इस घटना पर अपना बयान जारी किया।

‘दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा’
पीएम मोदी ने थिम्फू में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि वे भारी मन से यहां आए हैं। उन्होंने दिल्ली में कल शाम हुई भयावह घटना से सभी को झकझोर देने वाले दुख को समझते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। प्रधानमंत्री ने बताया कि वे रातभर इस घटना की जांच में लगी सभी एजेंसियों और जिम्मेदार अधिकारियों के संपर्क में रहे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि एजेंसियां इस षड्यंत्र की गहराई से जांच करेंगी और इसके पीछे के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी का दो दिवसीय भूटान दौरा, थिम्फू एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत







